Budget 2025: बजट में देश के डिफेंस सेक्टर को क्या कुछ मिला, यहां जानें बड़ी घोषणाएं
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2025) पेश कर दिया. अबकी बार डिफेंस सेक्टर पर वित्त मंत्री ने खजाना खोल दिया. देश की वित्त मंत्री ने शनिवार को 2025-26 के डिफेंस बजट के लिए 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए. इस बजट से डिफेंस सेक्टर को भी काफी उम्मीदें थी. इससे पहले जो बजट आया था, उसमें डिफेंस सेक्टर के लिए कोई खास बड़ा ऐलान नहीं हुआ था. ऐसे में इस बार के डिफेंस बजट से बड़ी उम्मीद होना जाहिर था.
ये भी पढ़ें : Budget 2025 : बजट में बिहार के किसानों लिए 4 बड़ी गुड न्यूज, जानिए वित्त मंत्री ने किया क्या ऐलान
विमान और इंजनों पर भारी-भरकम खर्च
इस बार डिफेंस सेक्टर के लिए जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए जो पिछले साल के परिव्यय 6,21,940 करोड़ से अधिक है. कुल पूंजी परिव्यय 1,92,387 करोड़ रुपये आंका गया है. राजस्व खर्च 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं. पूंजीगत खर्च के तहत विमान और वैमानिकी इंजनों के लिए 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है.
ये भी पढ़ें : वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी गुड न्यूज, ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपये
बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए क्या उम्मीद?
सरकार ने 2024-25 में रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. पूंजी खर्च 1,72,000 करोड़ रुपये आंका गया था. जब भारत को चीन और पाकिस्तान से लगातार चुनौती मिल रही है, ऐसे वक्त में भारतीय सेना अपने हथियारों को अपग्रेड करने में जुटी है. इसलिए अबकी बार के डिफेंस बजट पर सभी की नजरें थी. हाल के वर्षों में चीन और पाकिस्तान ने अपने डिफेंस बजट को बढ़ाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार के बजट में डिफेंस सेक्टर को खास तवज्जों दी गई. यकीनन डिफेंस सेक्टर के बजट में बढ़ोतरी से भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘पद्मावत’के एक गाने पर संजय लीला भंसाली ने खर्च कर दिए थे 12 करोड़, अब फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है फिल्म
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली स्थित तमिलनाडु हाउस को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद पुलिस ने बताई ये कहानी
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड : आज से हो रहा है 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
January 28, 2025 | by Deshvidesh News