BJP नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ EC और दिल्ली पुलिस को दी शिकायत
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल और आप के कार्यकर्ताओं पर नई दिल्ली सीट पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाया है. अपनी लिखित शिकायत में प्रवेश वर्मा ने कहा है कि सर, आपका ध्यान नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के गलत कामों की ओर खींचना चाहता हूं. उन्होंने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए साजिश रची और गंदी चाल चली है. 19-1-2025 को ईस्ट किदवई नगर, नई दिल्ली में इस निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से आरडब्ल्यूए को कुर्सियां वितरित करने के लिए भेजा ताकि मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके.

प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी दर्ज हुई है शिकायत
इससे पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस को प्रवेश वर्मा पर लगे आचार सहिंता के उल्लंघन के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया थे. वर्मा पर आरोप था कि उन्होंने आचार सहिंता का उल्लंघन करते हुए वाल्मीकि मंदिर में मतदाताओं को जूते बांटे थे. हालांकि, वर्मा ने दावा था किया कि उन्होंने मंदिर में सफाई कर्मचारियों के पैरों में जूते पहनाकर उनका सम्मान किया और जूते वितरित नहीं किए गए.
दिल्ली विधानसभा की सबसे चर्चित सीट नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं. वह दिवंगत भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित हैं.
बता दें दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे. चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Live : निशाने पर विपक्ष के नेता, लोकसभा में PM मोदी के भाषण की बातें
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
IGNOU में राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, देशभर से 475 छात्रों ने भेजी तस्वीरें
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
भारत ही नहीं महाकुंभ की मोनालिसा की फैन फॉलोइंग पहुंची नेपाल, फैंस को शिवरात्रि पर देंगी ये खास तोहफा
February 17, 2025 | by Deshvidesh News