Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा कल से शुरू, 8:30 बजे तक एंट्री, ड्रेस कोड में जूता-मोजा शामिल, गाइडलाइन्स देखें 

January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा कल से शुरू, 8:30 बजे तक एंट्री, ड्रेस कोड में जूता-मोजा शामिल, गाइडलाइन्स देखें

Bihar Board BSEB Inter Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं कल यानी 1 फरवरी से शुरू हो रही हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक (थ्योरी) परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. सुबहर 9.30 बजे की परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 8.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे की परीक्षा के लिए 1 बजे तक पहुंच जाना होगा. इस साल राज्यभर से लगभग 12.92 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं.  

CBSE Exam Admit Card 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के पहले हफ्ते में होंगे जारी

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा पैटर्न

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में प्रत्येक विषय में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनके लिए 100 वैकल्पिक प्रश्न दिए जाएंगे. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को ओवर ऑल और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

1,677 परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से लैस

बिहार बोर्ड ने नकल और चोरी को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था की है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त संचालन के लिए सभी 1,677 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है. यही नहीं बोर्ड द्वारा प्रत्येक 500 स्टूडेंट पर एक वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है.

IGNOU जनवरी 2025 एडमिशन, ODL प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, इस डायरेक्ट लिंक से Apply करें

बिहार बोर्ड परीक्षा में जूते-मोजे पहनने की अनुमति

वहीं बिहार बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट के जूता-मोजा पहनने पर लगे रोक को हटा दिया है. बोर्ड ने ठंड के चलते छात्रों को परीक्षा में जूते और मोजे पहनने की अनुमति दी है. बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए कहा, “वर्तमान मौसम की स्थिति और छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए, छात्रों को 1 फरवरी, 2025 से 5 फरवरी, 2025 के बीच होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए जूते और मोजे पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.  इस मामले के संबंध में निर्णय की 5 फरवरी, 2025 के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.” 

JEE Main 2025 सत्र 2 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, चेक एलिजिबिलिटी, एज लिमिट और जरूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में जाने वाले छात्र स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर न जाएं. बोर्ड ने स्टडी मैटेरियल और किसी भी प्रकार के संचार उपकरण को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने की मनाही की है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp