Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा कल से शुरू, 8:30 बजे तक एंट्री, ड्रेस कोड में जूता-मोजा शामिल, गाइडलाइन्स देखें
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Bihar Board BSEB Inter Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं कल यानी 1 फरवरी से शुरू हो रही हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक (थ्योरी) परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. सुबहर 9.30 बजे की परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 8.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे की परीक्षा के लिए 1 बजे तक पहुंच जाना होगा. इस साल राज्यभर से लगभग 12.92 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा पैटर्न
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में प्रत्येक विषय में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनके लिए 100 वैकल्पिक प्रश्न दिए जाएंगे. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को ओवर ऑल और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी.
1,677 परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से लैस
बिहार बोर्ड ने नकल और चोरी को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था की है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त संचालन के लिए सभी 1,677 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है. यही नहीं बोर्ड द्वारा प्रत्येक 500 स्टूडेंट पर एक वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है.
बिहार बोर्ड परीक्षा में जूते-मोजे पहनने की अनुमति
वहीं बिहार बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट के जूता-मोजा पहनने पर लगे रोक को हटा दिया है. बोर्ड ने ठंड के चलते छात्रों को परीक्षा में जूते और मोजे पहनने की अनुमति दी है. बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए कहा, “वर्तमान मौसम की स्थिति और छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए, छात्रों को 1 फरवरी, 2025 से 5 फरवरी, 2025 के बीच होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए जूते और मोजे पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इस मामले के संबंध में निर्णय की 5 फरवरी, 2025 के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”
इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में जाने वाले छात्र स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर न जाएं. बोर्ड ने स्टडी मैटेरियल और किसी भी प्रकार के संचार उपकरण को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने की मनाही की है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी, जल्द बढ़ सकती है PF की ब्याज दर, कितना इजाफा होने की उम्मीद?
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आपका बच्चा भी बात-बात पर करता है बदतमीजी, तो इन तरीकों से बनाएं उसे आज्ञाकारी
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
बिना कुंभ गए कैसे पाएं बराबर पुण्य, श्री श्री रविशंकर ने महाकुंभ संवाद में समझाया
January 26, 2025 | by Deshvidesh News