Bigg Boss 18 जीतने के एक महीने बाद भी करण वीर मेहरा को नहीं मिली प्राइज मनी, चैनल को लेकर कही ये बात
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

एक्टर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम किया था लेकिन शो को लेकर उन्होंने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. करण वीर मेहरा को पिछले महीने बिग बॉस 18 का विजेता घोषित किया गया था. चमचमाती ट्रॉफी के साथ उन्हें इनाम राशि के तौर पर ₹50 लाख भी जीते थे. YouTube पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट चैनल भारती टीवी पर बातचीत के दौरान करण वीर ने खुलासा किया है कि उन्हें अभी तक जीत की राशि नहीं मिली है.
करण वीर ने क्या कहा
चैनल के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए करण वीर ने कहा, “खतरों के खिलाड़ी 14 कलर्स के साथ मेरा पहला शो था. अब मेरा इस चैनल को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. कलर्स दरअसल एक ऐसा चैनल है जो आपको नाम देता है. बिग बॉस 18 के लिए 50 लाख रुपए की जीत की रकम है और यह अभी आनी बाकी है. खतरों के खिलाड़ी 14 का पैसा आ गया है और जो कार मैंने जीती है. वह कुछ ही दिनों में आने वाली है. मुझे पहले मौका नहीं मिला इसलिए मैंने इसे अभी बुक करवा लिया है.”
फैंस दे रहे प्यार
उन्होंने आगे कहा, “यह सब भगवान की प्लानिंग थी. मेरी जीत में सभी ने किसी न किसी तरह से योगदान दिया है. मैं अंदर मस्ती कर रहा था, जीत-हार पर मेरा ध्यान नहीं था. यह एक पर्सनैलिटी दिखाने वाला शो है और मेरी पर्सनेलिटी ने लोगों का ध्यान खींचा. अगर मैं दूसरे नंबर पर भी आता तो मैं अलग व्यक्ति नहीं होता. बिग बॉस के बाद मुझे जो प्यार मिल रहा है वह बहुत ज्यादा है. मैं फैंस के साथ बहुत समय बिता रही हूं खासकर आंटियों के साथ जो मुझे बहुत आशीर्वाद दे रही हैं.”
इनाम राशि से करेंगे ये काम
करण ने विवियन डीसेना और रजत दलाल को हराकर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीती. शो के दौरान करण ने कहा था कि वह बिग बॉस 18 की पुरस्कार राशि से अपने स्टाफ के बच्चों को पढ़ाएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से मिले नोटों की गिनती पूरी, वापस भेजी गईं मशीनें, जानें ताजा अपडेट
December 28, 2023 | by Deshvidesh News
12 साल के सुतत्व ने गंगोत्री से देवघर तक की साइकिल यात्रा, बनाया नेशनल रिकॉर्ड
December 27, 2023 | by Deshvidesh News
Russia-Ukraine War: Fresh Tensions as Moscow Launches New Missile Strikes
March 13, 2025 | by Deshvidesh News