Beta baby boy name list : यहां देखिए बीटा बेबी ब्वॉय की यूनिक नाम की लिस्ट
January 2, 2025 | by

Gen-Beta baby boy name : जनरेशन बीटा यानी जेन-बी की शुरूआत हो गई है. अब नई जनरेशन है तो नाम भी इनके थोड़े अलग होंगे. ऐसे में हम यहां पर बीटा किड्स (Beta Kids name list) के लिए कुछ यूनिक नाम की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसमें से आप अपने मनपसंद नाम को चुनकर अपने लाडले का नामकरण (bete ke namkaran ke lie unique name) कर सकते हैं…तो चलिए बिना देर किए नजर डालते हैं बेबी ब्वॉय के यूनिक नामों पर.
क्या आपका बच्चा भी बहुत ज्यादा दब्बू है तो फिर आप इन 5 तरीकों से बढ़ाएं उसका आत्मविश्वास

बेबी ब्वॉय के नाम की लिस्ट – list of baby boy names
अर्हान – श्रेष्ठ” या “सम्मानित”
आरव- यह सूर्य देव का नाम है जिसका अर्थ है ”उज्जवल” और ”शक्तिशाली”
रेयांश- “शांति और सद्गुण”
विवान- इस नाम का अर्थ है ”जीवन” और ”प्रकाश”
विहान – इसका अर्थ है ”नई सुबह”
कियान- इसका अर्थ है ”सूर्य की किरण”
दिवित- जो कभी मरा ना हो
नीव- ”सुनहरा”, जमीन से जुड़ा हुआ
ईशान- भगवान शिव, सूर्य का नाम
निर्वेद- ”ईश्वर का तोहफा”
किव्यांश-”सभी गुणों वाला”
सक्षम- जिसके अंदर सामर्थ है
रचित- ”ईश्वर की रचना”
विधान- नियम, कायदा
मान- ”गर्व”

जेन बीटा बेबी गर्ल के नाम – zen beta baby girl names
आद्या – इस नाम का अर्थ है ”प्रारंभ” या फिर ‘पहली शक्ति’
मायरा – इसका अर्थ है ”समृद्धि” और ”प्रतिष्ठा”
सान्वी – इसका अर्थ है ”पृथ्वी” या ”देवी का रूप”
आन्या – इस नाम का मतलब है ”समझदारी या फिर शांति”
कियारा – इस नाम का अर्थ है ”स्वच्छ या प्रकाशमान”
ईशा – इस नाम का मतलब है “प्रकाश” और “सुख”
आराध्या – पूजा की जाने वाली या पूजा के योग्य.
अमोली – ”अनमोल” और ”मूल्यवान”
गौतमी – गोदावरी नदी
जन्या- जिंदगी
काम्या- अभिलाषा
ईरा – पृथ्वी
जानकी – देवी सीता का नाम है
जीविका – जिसके बिना जीवन संभव नहीं है
काव्या – इसका अर्थ है ”कविता”
नंदिनी – बहुत सुंदर
नेहा – इसका अर्थ है ”प्यार”
निशा – इसका अर्थ है ”रात”
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Fixed Deposit: पत्नी के बजाय मां के नाम पर FD कराने से मोटे ब्याज के साथ मिलेंगे कई फायदे
January 8, 2025 | by Deshvidesh News
पंजाब मंत्रिमंडल ने 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को यूं किया जा सकता है प्रसन्न, करें इस मंत्र का जाप, चढ़ाएं ये फूल
February 1, 2025 | by Deshvidesh News