APP विधायक अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका, आज होगी सुनवाई
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बृहस्पतिवार को दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इस पर आज सुनवाई होनी है. बता दें कि अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और कोर्ट से घोषित अपराधी को फरार करवाने में मदद की थी. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि वह पिछले तीन दिनों से फरार चल रहे हैं. सोमवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और तब से वह बाहर नहीं आए हैं. पुलिस ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में उनकी तलाश भी की थी.
इसके बाद बुधवार शाम को अमानतुल्लाह खान ने एक खत जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपनी ही विधानसभा में हैं और पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.
RELATED POSTS
View all