Adani Group के सभी शेयरों में जबरदस्त तेजी, Adani Green Energy 2% से अधिक उछला
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी समूह के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है.आज यानी 5 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्टेड अदाणी ग्रुप के सभी प्रमुख शेयरों में तेजी देखी गई है. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. खासतौर पर अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे अधिक 2.50% की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके अलावा, एनडीटीवी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में भी क्रमशः 2.06% और 2.16% की बढ़ोतरी हुई है.
सुबह 9:47 बजे तक का अपडेट:
- अदाणी एंटरप्राइजेज: इस शेयर में तेजी देखी गई है. यह 1.44% बढ़कर 2,334.75 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी ग्रीन एनर्जी: इस शेयर में भी 2.50% की बढ़ोतरी हुई है. यह 1,007.70 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी टोटल गैस: इस शेयर में 1.80% की बढ़ोतरी हुई है. यह 640.25 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी पोर्ट्स: इस शेयर में 0.84% की बढ़ोतरी हुई है. यह 1,134.50 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी पावर: इस शेयर में 1.26% की बढ़ोतरी हुई है. यह 512.75 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस: इस शेयर में 2.16% की बढ़ोतरी हुई है. यह 768.05 रुपये पर पहुंच गया है.
- एनडीटीवी: इस शेयर में 2.06% की बढ़ोतरी हुई है. यह 144.03 रुपये पर पहुंच गया है.
- एसीसी: इस शेयर में 1.16% की बढ़ोतरी हुई है. यह 2,049.80 रुपये पर पहुंच गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति पर इस समय करें स्नान, जानिए यहां मुहूर्त
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
चेहरे पर नजर आने वाली झाइयों पर इस तरह बनाकर लगाएं जायफल की क्रीम, Pigmentation कम होने में दिखेगा असर
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
लालू के ‘भारत रत्न’ के लिए जब तेजस्वी ने छोड़ा ‘TTM’ वाला शब्दबाण
February 18, 2025 | by Deshvidesh News