AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप; जानें पूरा मामला
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले यह मामला दर्ज किया गया. अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक वीडियो में अमानतुल्लाह खान को कथित तौर पर मंगलवार देर रात बाटला हाउस इलाके में चुनाव प्रचार की सामग्री बांटते हुए देखा गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस सिलसिले में जामिया नगर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. सूत्र ने बताया, “वीडियो और प्रारंभिक जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई, मामले में जांच जारी है.” दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम को समाप्त हो गया था. अंसार इमरान नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘आप’ प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान के समर्थन में प्रचार करने का एक वीडियो शेयर किया था.
खुलेआम चुनाव नियमों का उल्लंघन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी ‘आप’ समर्थक ओखला में घूम रहे हैं और धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं! ‘आप’ उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान की टीम खुलेआम चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है.” ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए ‘आप’ प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की. डीसीपी साउथ पूर्वी दिल्ली के ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने क्या कुछ बताया
पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, “इस मामले में, अमानतुल्लाह के खिलाफ एमसीसी का उल्लंघन करने के लिए जामिया नगर पुलिस थाने में धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 95/25 दर्ज की गई है.” अमानतुल्लाह खान पिछले दो चुनावों से ओखला विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है.
अमानतुल्लाह खान की राजनीतिक यात्रा
अमानतुल्लाह खान की राजनीतिक यात्रा 2008 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि, 2008 और 2013 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2015 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और इसके बाद से उनका राजनीतिक करियर उड़ान भरने लगा. साल 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अमानतुल्लाह खान ने ‘आप’ के टिकट पर ओखला में जीत दर्ज की. वो ‘आप’ के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक हैं.
(भाषा और आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ग्रोथ और रोजगार को रफ्तार देने वाला क्रांतिकारी बजटः नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली की मटिया महल सीट : न सूरज की रोशनी; न साफ हवा, रोज लगने वाले जाम से क्षेत्र के वाशिंदे खफा
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
गुरु रंधावा बुरी तरह घायल, एक्शन सीन शूट करते हुए लगी चोट, अस्पताल में भर्ती
February 23, 2025 | by Deshvidesh News