Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, छापे मार रही पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी 

February 11, 2025 | by Deshvidesh News

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, छापे मार रही पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

दिल्ली की ओखला सीट से आम दमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.  अमानतुल्लाह को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस जॉइंट ऑपेरशन चला रही है. जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं. आप विधायक की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है. बता दें कि हत्या की कोशिश मामले में सोमवार को भगोड़े अपराधी को फरार करवाने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज की गई थी. 

अमानतुल्लाह खान पर पुलिस ने दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई है. क्यों कि अमानतुल्लाह पर भीड़ इकठ्ठा करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है.  इसलिए पुलिस ने उन पर बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है
. आप विधायक पर बीएनएस की धारा 190 भी लगाई गई है. जिसका मतलब होता है कि अगर कोई व्यक्ति गैरकानूनी सभा का हिस्सा था और उस सभा के मकसद के तहत कोई अपराध हुआ, तो उस व्यक्ति को भी दोषी माना जाएगा. 

अमानतुल्लाह पर कई धाराएं गैरजमानती भी

अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों पर इन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, उनमें से कई धाराएं गैरजमानती हैं. यानी कि उनमें जमानत होने का प्रावधान नहीं है.ओखला से आप विधायक पर  191(2), 190,221,121(1), 132, 351(3), 263,111 BNS हैं.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp