Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

AAP के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे ‘शॉटगन’ शत्रुघ्न सिन्हा: सूत्र 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

AAP के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे ‘शॉटगन’ शत्रुघ्न सिन्हा: सूत्र

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार करेंगे. टीएमसी के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टीएमसी सूत्रों ने बताया कि आसनसोल से टीएमसी सांसद सिन्हा एक और दो फरवरी को कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आप के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र, मुख्यमंत्री आतिशी का कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र और मनीष सिसोदिया का जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

टीएमसी का मानना ​​है कि अभिनेता एवं राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली के पूर्वांचली मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित कर सकते हैं. ‘पूर्वांचली’ का तात्पर्य बिहार और उत्तर प्रदेश से आए प्रवासियों से है। पूर्वांचलियों की शहर में खासी संख्या है. सूत्रों ने बताया कि टीएमसी के कुछ और नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं.टीएमसी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें-:

AAP की नई ‘रेवड़ी’, रोजगार से लेकर बुजुर्गों का मुफ्त इलाज तक, जानें घोषणापत्र में क्या-क्या नए वादे

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp