आईआईटी-खड़गपुर का स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में मृत मिला
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

आईआईटी-खड़गपुर (IIT-Kharagpur) के एक स्टूडेंट को उसके हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. संस्थान के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के स्टूडेंट शॉन मलिक को रविवार को उसके माता-पिता ने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया, जो उससे मिलने आए थे. इस बारे में अधिकारी ने बताया कि बार-बार फोन करने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया.
इसके बाद उसके माता-पिता और संस्थान के कर्मचारियों को हॉस्टल के कमरे का दरवाजा जबरन खोलना पड़ा. उन्होंने कहा कि संस्थान इस मौत की जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगा. पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है. मलिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
RELATED POSTS
View all