यूं नहीं दुनिया हैरान, आस्था के महाकुंभ में जरा श्रद्धालुओं का भोजन के लिए अनुशासन देखिए
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

संगम तट पर श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर जुटने लगे थे. हर-हर गंगे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा. मेला क्षेत्र की सुरक्षा चाक-चौबंद है. आज से ही पैंतालीस दिवस का कल्पवास शुरू हो जाएगा. पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर मंगलवार को होगा.

संतों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भोजन, भंडारे आदि की व्यवस्था भी मेला क्षेत्र में की गई है. आस्था के महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने अनुशासन की मिसाल भी पेश की और भंडारे लाइन में आराम से खड़े होकर अपना नंबर आने का इंतजार किया.

पौष पूर्णिमा पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए पहुंचने लगे. संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए. युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया.

इस बार युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. संगम स्नान और दान-पुण्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम तट पर पूजा-अर्चना और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया.

पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई. एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया. संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आधी रात और सुबह तड़के से ही पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. (IANS इनपुट के साथ)
य़े भी पढ़ें-कुंभ पहुंची इटली की एमा ने कहा- “लगता है मैं पिछले जन्म में भारतीय थी”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Deva Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पस्त पड़ गई देवा, चौथे दिन बस इतनी हुई कमाई
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
मोदी ट्रंप मुलाकात में नजर आई वही पुरानी दोस्ती, जानिए दोनों नेताओं ने क्या-क्या कहा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
सबसे रूखा रिजेक्शन…CEO ने कैंडिडेट को डांटा, एप्लिकेशन को बताया ‘बेकार’
February 28, 2025 | by Deshvidesh News