धनाश्री वर्मा ने मां के साथ शेयर की तस्वीर, लोगों ने उठाए सवाल, बोले- घर चली गई क्या ?
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में चल रहीं धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. मां के साथ पोज करतीं धनाश्री अपने नॉर्मल चुलबुले एक्सप्रेशन से अलग थोड़ी शांत से दिखीं. इन तस्वीरों के साथ धनाश्री ने कोई खास कैप्शन भी नहीं लिखा कि आप अंदाजा लगा पाएं कि उनके मन में आखिर चल क्या रहा है. लेकिन फिर भी फैन्स उनके चेहरे से अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर धनाश्री सोच क्या रही हैं. उनके चेहरे के शांत से भाव कुछ तो कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स
धनाश्री की पोस्ट देखकर इंस्टा यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं कुछ तो ऐसे भी रहे जो उनसे चुटकी लेते दिखे. एक ने लिखा, आंटी आपकी बेटी तो धोखेबाज निकली. एक ने लिखा, अब अन फॉलो कर देता हूं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, विक्टिम कार्ड. एक ने लिखा, मिशन सक्सेसफुल होने के बाद की खुशी. एक ने कमेंट किया, अपने घर चली गईं क्या?
धनाश्री और युजवेंद्र की पहली मुलाकात
धनाश्री और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी की शुरुआत कोविड के दौरान हुई थी. धनाश्री डांस क्लासेज दिया करती थीं और युजवेंद्र ने धनाश्री को डांस की ट्रेनिंग लेने के लिए ही मैसेज किया था. इस तरह दोस्ती की शुरुआत हुई और आखिर में प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी का फैसला लिया. हाल में जब खबर आई कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अन फॉलो कर दिया है तो इनके तलाक की खबरें उड़ने लगीं. हालांकि अभी तक किसी ने भी इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
LIVE UPDATES: NDTV पर CM योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुम्भ संवाद
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
हिमंता बिस्वा सरमा ने ‘पाब्लो एस्कोबार्स’ को चेताया तो मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी धमकाया
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
बॉलीवुड के खलनायकों के सरदार का सरदार है ये शख्स, दीवार में सामंत बन खूब किया था अमिताभ बच्चन को परेशान
January 14, 2025 | by Deshvidesh News