फिल्मों में चमकी किस्मत तो घमंडी हो गई थी ये एक्ट्रेस, सिर पर चढ़ गया था सकसेस का नशा, अब बोलीं – कुछ गलतियों पर पछतावा है
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

मनीषा कोइराला इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने बेहतरीन किरदारों के साथ अपना टैलेंट साबित किया है. 1942: ए लव स्टोरी में एक्टिंग करने के बाद पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में शेयर किया कि स्टारडम ने उन्हें कुछ हद तक घमंडी बना दिया था और उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ गलतियां करने का पछतावा है. मनीषा कोइराला से पूछा गया कि उनके करियर में एक बड़े बदलाव के दौरान उनकी पर्सनैलिटी कैसे डेलवप हुई और क्या उस समय उन्हें एक अलग इंसान की तरह महसूस हुआ.
जवाब में मनीषा ने कहा, “हां मुझे लगता है कि मैं बदल गई थी. मुझे लगा कि मैं थोड़ी घमंडी हो गई हूं. जब सफलता जल्दी मिलती है बिना ज्यादा मेहनत के तो बदलाव तय है और आप इममैच्योर हैं, आप यंग हैं, इसलिए आपको ज्यादा कुछ समझ नहीं आता – न तो दुनिया के बारे में और न ही अपने बारे में.”
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए, मुझे लगता है कि यह आपको थोड़ा घमंडी बनाता है. आपको लगता है कि आप ही पूरी दुनिया में सबसे अहम हैं. लेकिन मैं असल में ऐसी नहीं हूं. जैसे-जैसे आप मैच्योर होते हैं और जिंदगी से गुजरते हैं आपको इसका एहसास होता है. उस समय मुझे ऐसा लगता था कि मैं यूनिवर्स का सेंटर पॉइंट हूं.”
मनीषा कोइराला ने आगे कहा, “मैंने कुछ गलतियां कीं जिनका मुझे आज पछतावा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई बड़ी गलती की है. मेरा मतलब है अगर मैंने जिंदगी में कोई गलती की है तो मैंने उन्हें अपने लिए किया है. अगर मैंने की भी है तो हो सकता है कि मैंने किसी और को चोट पहुंचाई हो.”
उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि मैं एक सेंसिटिव इंसान हूं और साथ ही मेरी जिंदगी में एक बड़े फैक्टर मेरी मां और पिता रहे हैं जो चाहे मैं कितनी भी ऊंचाई पर क्यों न पहुंचूं मुझे वापस धरती पर लाएंगे और कहेंगे, ‘जमीन से जुड़े रहो.'”
काम के मोर्चे पर अगर देखा जाए तो मनीषा ने सुभाष घई की 1991 की फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. हाल में वह संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी से ओटीटी पर शुरुआत की.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब वी मेट में करीना कपूर की छोटी बहन बनी थी ये बच्ची, अब दिखती है बेहद ग्लैमरस, पहचानना हुआ मुश्किल
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
बीरबल के चाचा भी गए हार..बर्फ के पहाड़ पर छिपी है एक चिड़िया, क्या आप खोज पाए?
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
तेजस्वी प्रकाश की डिश चखकर फराह खान ने कह दी ये बात, टेंशन में आकर एक्ट्रेस का हाल-बेहाल!
January 31, 2025 | by Deshvidesh News