दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना, कपकपाती ठंड से परेशान हो रहे लोग
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली एनसीआर में सर्दी का सितम लगातार जारी है और साथ ही बारिश के कारण भी लोगों की परेशानी बढ़ रही है. बता दें कि शनिवार को दिल्ली एनसीआर में जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही रविवार को भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सिय रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी भी बेहतर बनी रहने का अनुमान है. इसके साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर और बारिश का सितम जारी रहने का अनुमान है.
इन राज्यों में आज हो सकती है बर्फबारी-बारिश
दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी आज बारिश होने या फिर बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मु-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रेदश में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है. वहीं कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ों में बर्फबारी होने का भी अनुमान है. हालाकि, राहत की बात ये है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण सुबह सुबह कोहरे की स्थिति नहीं बनी है लेकिन ठंड के कारण लोग ठिठुर रहे हैं.
मौसम ले रहा करवट
पर्वतीय हिस्से में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश के कारण इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी जमीनी हिस्सों में बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू और शिमला के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. इन इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे सड़क मार्गों पर यात्रा में मुश्किलें आ सकती हैं. वहीं निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को सर्दी से बचाव के लिए तैयार रहना होगा. यात्रियों और स्थानीय निवासियों को इन मौसम परिस्थितियों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
कश्मीर के लोगों को मिल सकती है ठंड से थोड़ी राहत
कश्मीर घाटी में शनिवार को ठंड का प्रकोप बना हुआ था और कई हिस्सों में बर्फबारी भी हुई थी लेकिन आज लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान -4 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे जीत अदाणी, जानिए नए कपल की खास बातें
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
केजरीवाल की सात मांगें और आठवां वेतन आयोग, दिल्ली में कितनी बड़ी है मिडिल क्लास की ताकत
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
सोहम शाह की फिल्म Crazxy का गाना ‘गोली मार भेजे में’ रिलीज, राखी सावंत और पूनम पांडे ने लगाया कॉमेडी का तड़का
February 26, 2025 | by Deshvidesh News