दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप के सामने आदर्श नगर सीट पर हैट्रिक की चुनौती
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ तमाम सीटों पर चुनावी जंग रोचक हो चली है. इसी कड़ी में आदर्श नगर विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. आदर्श नगर दिल्ली की एक प्रतिष्ठित और समृद्ध कॉलोनी है, जो अपनी जीवनशैली और सुविधाओं के लिए जानी जाती है. यहां की सड़कें, मेट्रो और बड़ी-बड़ी इमारतें इसे एक ऐतिहासिक और विकसित क्षेत्र बनाती हैं. ऐसे में इस सीट पर आप के सामने जहां जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती है तो वहीं भाजपा उसे रोकने के लिए कटिबद्ध है.
साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की राजनीति में जोरदार एंट्री की थी. आप ने 70 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिससे यह पार्टी दिल्ली की प्रमुख राजनीतिक ताकत के रूप में उभरी. हालांकि आदर्श नगर सीट पर आप दूसरे स्थान पर रही थी और इस सीट पर भाजपा की जीत हुई थी.
पहले चुनाव में आप को मिली थी हार
इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राम किशन सिंघल ने 10,056 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के मंगत राम सिंघल इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. भाजपा ने आदर्श नगर सीट पर अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखते हुए आप को मात दी थी, जबकि आप के लिए यह पहला चुनाव था और पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई थी.
साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने आदर्श नगर सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की. आप के पवन कुमार शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के राम किशन सिंघल को 20,741 मतों के विशाल अंतर से हराया था. पवन कुमार शर्मा को 54,026 वोट मिले थे, जबकि राम किशन सिंघल को 33,285 वोट मिले थे और कांग्रेस के मुकेश गोयल को 15,341 वोट पाने में कामयाब रहे थे.
चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदर्श नगर विधानसभा सीट पर 2020 में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार पवन शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार भाटिया के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था जिसमें पवन शर्मा ने केवल 1,589 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी. पवन शर्मा को कुल 46,892 वोट मिले, जबकि राज कुमार भाटिया को 45,303 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश कुमार गोयल इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम; कंपकंपाने वाली ठंड, आज भी बूंदाबांदी का अलर्ट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
करीना-करिश्मा से जरा भी कम नहीं हैं उनकी कजिन सायरा कपूर, शशि कपूर की नातिन की तस्वीरें देख कर आप भी हार बैठेंगे दिल
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक में ऑफिसर्स बनने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, सैलरी होगी 1 लाख से ऊपर
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
युद्ध फिर शुरू करने का अधिकार सुरक्षित: गाजा युद्धविराम से पहले बोले इजरायली पीएम नेतन्याहू
January 19, 2025 | by Deshvidesh News