दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस बेहतरीन खबरों को पढ़ें एक साथ
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

- सीरिया के अंतरिम अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने दमिश्क के दक्षिण में एक शिया धर्मस्थल पर बमबारी की योजना को नाकाम कर दिया है. यह जानकारी राज्य समाचार एजेंसी सना ने शनिवार को दी. जनरल इंटेलिजेंस डायरेक्टोरेट के एक अनाम स्रोत का हवाला देते हुए, सना ने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक ग्रुप का सैय्यदा जैनब दरगाह पर हमले का इरादा था.
- चीन और ब्रिटेन के बीच सहमति बनी है कि 11वीं चीन-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता 11 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित होगी. वार्ता की सह-अध्यक्षता चीनी उप प्रधानमंत्री और चीन-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता के लिए चीनी मुख्य वार्ताकार हे लिफेंग तथा ब्रिटेन के राजकोष के चांसलर और वार्ता के लिए ब्रिटेन के मुख्य वार्ताकार राचेल रीव्स द्वारा की जाएगी.
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि ‘यमन के हूती अपने हमलों (इजरायल पर) की भारी कीमत चुका रहे हैं और चुकाते रहेंगे.” उन्होंने हूती विद्रोहियों को ईरान का प्रतिनिधि और ‘इजरायल तथा पूरे क्षेत्र के लिए खतरा’ बताया.
- इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार को बताया कि उसने उत्तरी गाजा पट्टी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. ये आतंकवादी जबालिया शहर में आईडीएफ के गिवती पैदल सेना ब्रिगेड के सैनिकों पर हमला करने का प्रयास कर रहे थे.
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका ने रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए हैं ताकि यूक्रेन को अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने और मॉस्को के खिलाफ लड़ने में मदद मिल सके. डोनाल्ड ट्रंप को कमान सौंपने से दस दिन पहले, बाइडन प्रशासन ने शुक्रवार को उन कंपनियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिए जो ऊर्जा, खास तौर पर गैस के निर्यात में रूस की मदद करती हैं. इनमें से दो कंपनियां भारत की हैं.
- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विषय से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि नयी दिल्ली द्वारा आपत्ति जताये जाने के बाद, सुबियांतो के भारत दौरा संपन्न करने के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा करने की संभावना नहीं है.
- पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक बस और एक अन्य वाहन के बीच हुई टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना करक जिले के अम्बेरी कल्ले चौक पर सिंधु राजमार्ग पर हुई, जिसमें एक वाहन और बस के बीच टक्कर हो गई.
- चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मालदीव की आकस्मिक यात्रा की और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति पर चर्चा की. भारत के साथ मालदीव की बढ़ती नजदीकियों के बीच चीनी विदेशी मंत्री ने यह यात्रा की है. कम्युनिस्ट पार्टी के शक्तिशाली पोलित ब्यूरो के सदस्य वांग ने अपनी एक यात्रा से लौटते वक्त शुक्रवार को (मालदीव की राजधानी) माले में ठहराव के दौरान मुइज्जू से भेंट की.
- अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कहा कि भारत-अमेरिका संबंध आज जिस मुकाम पर है, वह बाइडन प्रशासन की एक अहम उपलब्धि है. उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि भारत के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव भी आए, जैसे कि भारत सरकार के एक अधिकारी द्वारा एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की कथित साजिश के मुद्दे पर.
- दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया के एक ग्रामीण इलाके में हुई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह विमान पैसिफिका ट्रैवल द्वारा संचालित किया जा रहा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
IIT पटना के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ की नस काटने के बाद बिल्डिंग की छत से नीचे कूदा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को बनाए और स्पेशल, इन पांच तरीकों से सेलिब्रेट करें 26 जनवरी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
कहीं आप भी तो नहीं गलत तरीके से खा रहे दाल, प्रोटीन की पूर्ति के लिए ऐसे करें दाल का सेवन
January 21, 2025 | by Deshvidesh News