यह लड़का है बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार, अरबों की संपत्ति से पत्नी को किया बेदखल, इनके नाम पर की संपत्ति
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में कई ऐसे दिग्गज कलाकार हुए जिन्हें उनके चाहने वाले कभी नहीं भूल पाएंगे. भले ही वो सितारा आज इस दुनिया में न हो लेकिन उनका काम और नाम दोनों ही अमर हो चुके हैं. आज हम ऐसे ही एक सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, जिनकी मां ने बचपन में ही उन्हें चाचा-चाची को गोद दे दिया था. ये बच्चा आगे जाकर पहले थियेटर और फिर फिल्मों में आया और बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार बना. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. उस दौर में इस सुपरस्टार के पीछे लाखों लड़कियां दीवानी थी. जी हां, तस्वीर में दिख रहा ये मासूम बच्चा बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की है.
राजेश खन्ना के कुल 6 भाई-बहनों थे, जिनमें राजेश सबसे छोटे थे. राजेश खन्ना के पिता का नाम नंदलाल खन्ना और माता का नाम चंद्रानी देवी था. राजेश खन्ना के चाचा चुन्नीलाल को कोई औलाद नहीं थी इसलिए उन्होंने राजेश को गोद ले लिया. चुन्नीलाल और उनकी पत्नी लीलावती खन्ना ने राजेश खन्ना की परवरिश बहुत ही अच्छे से की थी. राजेश खन्ना को शूटिंग पर अक्सर लेट पहुंचते थे. पहली ही फिल्म की शूटिंग पर वह लेट पहुंचे थे. शूटिंग 8 बजे से शुरू थी और ‘काका’ 11 बजे पहुंचे. हालांकि राजेश खन्ना एक बेहद सफल एक्टर रहे, उनके नाम लगातार 15 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी हैं. 60-70 के दशक में उनका मुकाबला करने वाला कोई नहीं था.
राजेश खन्ना का साल 2012 में निधन हो गया थाय वह लंबे समय से बीमार थे और कैंसर से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त राजेश खन्ना की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये यानी 10 अरब थी. राजेश खन्ना ने करियर में स्टारडम की खूब ऊंचाइयां छूईं. कहा जाता है कि उन्होंने आखिरी समय में अपना वसीयत बदल दिया था और अपनी पत्नी को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति अपनी बेटियों के नाम कर दी थी.
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच करीब तीन साल तक अफेयर चला. इसके बाद 1973 में दोनों ने शादी की. बताया जाता है कि शादी के वक्त राजेश खन्ना उम्र में डिंपल से लगभग दोगुने बड़े थे. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां हैं, ट्विंकल और रिंकी हैं. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे. डिंपल ने कभी उन्हें तलाक नहीं दिया लेकिन दोनों अलग रहते थे. ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी पिता को याद करते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ट्विंकल ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से शादी की है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हरियाणा बोर्ड पेपर लीक की खबर के बाद 12वीं अंग्रेजी पेपर कैंसल, जल्द जारी होगा न्यू शेड्यूल
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
कब्ज की समस्या से रहते हैं परेशान, तो सुबह उठते ही खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, झट से साफ होगा पेट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान, 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद; जानिए कब किस अखाड़े का समय
January 28, 2025 | by Deshvidesh News