Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से टकराएगी ‘रामायणः द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’, जापानी एनीमे ट्रेलर देख फैंस बोले- एक सीट ओम राउत… 

January 10, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से टकराएगी ‘रामायणः द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’, जापानी एनीमे ट्रेलर देख फैंस बोले- एक सीट ओम राउत…

24 जनवरी को अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से टकराने आ रही एनिमेटेड फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा का मच अवेटेड ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसने फैंस और सिनेमा लवर्स में उत्साह की लहर दौड़ा दी है. भारत की सबसे प्रिय कहानी की नई प्रस्तुति, यह फिल्म वाल्मीकि की रामायण पर आधारित एक विजुअल मास्टरपीस है. ट्रेलर में शानदार विजुअल्स और भव्य युद्ध दृश्यों को दिखाया गया है, जो दर्शकों को अयोध्या, जहां प्रिंस राम का जन्म हुआ. मिथिला, जहां उन्होंने सीता से विवाह किया. पंचवटी का जंगल, जहां राम ने सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास बिताया और लंका, जहां भगवान राम और रावण के बीच ऐतिहासिक युद्ध हुआ, इन सभी स्थानों में ले जाता है. ये सब कुछ खूबसूरती से जापानी एनीमे स्टाइल में पेश किया गया है.

युगो साको की सोच और कोइची सासाकी और राम मोहन के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक खास भारत-जापान का मिलाजुला प्रोजेक्ट है, जिसमें 450 से ज्यादा आर्टिस्ट्स ने करीब 1,00,000 हाथ से बने सेल्स का इस्तेमाल किया है. इसका रिजल्ट एक ऐसा विजुअल मास्टरपीस है, जो जापानी कला की खासियत और भारत की पुरानी कहानी कहने की ट्रेडिशन का शानदार कंबीनेशन है. इसी के चलते यूट्यूब पर फैंस का प्यार ट्रेलर को मिल रहा है. वहीं एक यूजर का कहना है कि आदिपुरूष के डायरेक्टर ओम राउत के लिए सिनेमाघरों में एक सीट छोड़नी चाहिए. 

गीक पिक्चर्स इंडिया के सीईओ मोक्ष मोदगिल ने एक बयान में कहा, “यह फिल्म अब तक की सबसे बेहतरीन कहानियों में से एक को सम्मानित करती है.” “भारत में हममें से बहुतों के लिए, ये फिल्म हमारे बचपन का एक खास हिस्सा रही है, और अब इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करना हमारे लिए पसंदीदा फिल्म का फिर से जिंदा होना है. मैं नई पीढ़ी के लिए बहुत खुश हूं, की वे 24 जनवरी को अपने परिवार और बच्चों के साथ इस फिल्म का अनुभव करें!” 

ये फिल्म पहली बार 4K में 24 जनवरी 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसे गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए थिएट्रिकली डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp