भूखी शेरनी के सामने कुर्सी डालकर बैठ गया शख्स, जिंदा मुर्गा दिखाकर ललचाया, देख शेरनी का ठनक गया माथा
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

Man Feeds Lioness With His Hands: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक शख्स शेरनी के साथ जो खेल खेलने की हिमाकत कर रहा है, उसे देखकर यकीनन किसी की भी हवा टाइट हो जाए, लेकिन वीडियो में दिख रहे भाई साहब की हिम्मत देखकर कुछ यूजर्स इन्हें हिम्मतवाला कह रहे हैं, तो कुछ इसे बेवकूफी करार दे रहे हैं.
भूखी से शेरनी की भड़काया
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स कुर्सी पर बैठे-बैठे भूखी शेरनी के सामने जिंदा मुर्गा दिखाकर उसको ललचा रहा होता है. इस दौरान भूखी शेरनी मुंह से लार टपकाते हुए अपने शिकार को झपटने की तैयारी में रहती है. शख्स शेरनी को खाना ऐसा दिखाकर है, जैसे वो कोई पालतू कुत्ता हो. वीडियो में आगे शेरनी बड़े ही शातिर तरीके से शख्स के हाथ से सफेद रंग के मुर्गे पर झपट्टा मारकर नौ दो ग्यारह हो जाती है. वीडियो को देखने के बाद कंफ्यूज हो रहे कुछ लोग कह रहे हैं कि….शायद अंकल ने शेरनी को कुत्ता ही समझ लिया है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि, लगता है अंकल ने ज्यादा पी ली है.
यहां देखें वीडियो
Sher hoga tu apne ghar pe ? pic.twitter.com/saxUoxMRuQ
— Aastha? (@aas_sthaa) December 31, 2024
‘दो पैग के बाद यही होता है’
यह वीडियो कहां का है फिलहाल इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन यह वीडियो पहली बार 2018 में वायरल हुआ था, जो एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. उस वक्त ऐसा दावा किया गया था कि यह वीडियो गुजरात के गिर फॉरेस्ट रेंज का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @aas_sthaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 20 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘शेर होगा तू अपने घर पर…’ वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, दो पैग के बाद यही होता है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये गांव के लोग होंगे पक्का, शहर के नहीं. तीसरे यूजर ने लिखा, यह रिस्की है. ऐसे कारनामे के चक्कर में जान भी जा सकती थी.
ये भी पढ़ें:- जंगली भैंसे ने शेर को दिन में दिखाए तारे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस ‘बिमला ताई’ के एक्शन सीन को देख भूल जाएंगे दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ का एक्शन, खड़े कर देगा रोंगटे
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में जाट वोट का क्या है गणित, केजरीवाल ने क्यों खेला ओबीसी लिस्ट वाला कार्ड; 5 पॉइन्ट में समझिए
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: झटपट बनकर तैयार हो जाएगी ये टेस्टी मैक्रोनी, नोट कर लें रेसिपी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News