तिरुपति में मची भगदड़ में खो गई थी पत्नी, बाद में वीडियो से पता चला अब इस दुनिया में नहीं रही
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

जब वेंकटेश, उनती पत्नी शांति और उनका बेटा विशाखापत्तनम स्थित अपने घर से तिरुपति के लिए तो वो वैकुंठ एकादशी के मौके पर मंदिर में भव्य दर्शन के लिए बेहद उत्साहित थे. हालांकि, उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि साथ में ये उनकी आखिरी यात्रा होगी.
विशेष दर्शन के लिए परिवार के साथ मंदिर पहुंचे थे वेंकटेश
वेंकटेश का परिवार भी उन सैकड़ों लोगों में से एक था जो विशेष दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए विष्णु निवासम के पास लाइन में खड़े थे. एक वक्त पर टोकन के लिए लाइन में खड़ी महिलाओं में से एक की तबियत अचानक ही खराब होने लगी और अधिकारियों ने उसे बाहर निकालने के लिए दरवाजा खोला. इसके बाद एकदम से ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया क्योंकि लाइन में लगे लोगों को लगा कि टोकन के लिए गेट खोला गया है और वो दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बता दें कि मृतकों में वेंकटेशन की पत्नी शांति भी थी.
त्रासदी से स्तब्ध हैं वेंकटेश
आज सुबह वेंकटेश इस त्रासदी से स्तब्ध होकर श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल के बाहर खड़े थे. उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा, “तिरुपति में पुलिस व्यवस्था बेहद खराब थी. मेरी पत्नी लाइन में आगे खड़ी थी और इस वजह से हमें एहसास भी नहीं हुआ कि वो नीचे गिर गई है. भगदड़ के बाद से ही हम उसे अस्पतालों में ढूंढ रहे थे लेकिन हमें वो कहीं भी नहीं मिली. बाद में एक वायरल वीडियो से हमें उनकी मौत की जानकारी मिली.”
जिला कलेक्टर ने कहा किए गए थे सारे इंतजाम
जिला कलेक्टर डॉ. एस वेंकटेश्वर ने एनडीटीवी को बताया कि काउंटरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. “यह (घटना) दुर्भाग्यपूर्ण थी. हमारी ओर से पर्याप्त बल और व्यवस्था थी, भोजन, पानी, शौचालय, सब चीजों का ध्यान रखा गया था.” मंदिर के मामलों का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने इसे लेकर किसी भी साजिश से इनकार किया है.
आंध्र प्रदेश सीएम आज करेंगे तिरुपति का दौरा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज स्थिति का जायजा लेने और पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करने के लिए तिरुपति का दौरा करेंगे. इस घटना पर चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. यह दुखद घटना, जो उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए एकत्र हुए थे.”
पीएम मोदी ने भी व्यक्त कि संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमर अकबर एंथनी के फाइटिंग सीन से जुड़ा राज जब अमिताभ बच्चन ने खुद खोला, अगली बार देखें फिल्म तो रखें ये ख्याल
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
कोई मिल गया के विलेन राज का 21 साल बदला लुक, रजत बेदी को बेटे संग देख फैंस भी रह गए हैरान, बोले- बाप-बेटे हैं या भाई
March 1, 2025 | by Deshvidesh News