“हमने जिम्मेदारी के साथ काम किया”: दिल्ली विधानसभा में बोले आप विधायक गोपाल राय
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा सत्र का आज आखिर दिन है और इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट को लेकर बीजेपी विधायक अनिल गोयल ने आप सरकार पर हमला बोला और कहा कि ये दिल्ली के लोगों की सेहत से जुड़ा मामला है. जबकि बीजेपी विधायक अभय कुमार वर्मा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में जो रहेगा वो जिम्मेदार है, कोई बहाना नहीं चलेगा. बीजेपी के इन आरोपों पर आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि हमने जिम्मेदारी के साथ काम किया, भारत में पहली बार अगर कही मोहल्ला क्लिनिक स्थापित हुई तो उसका नाम दिल्ली है. केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया है.
बता दें सदन शुरू होने पर जब आप के विधायक प्लेकार्ड दिखाने लगे तो बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट भड़क गए और उन्होंने गुस्से में कहा कि ‘ये मच्छी बाजार नहीं’. बीजेपी विधायक अभय कुमार वर्मा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में जो रहेगा वो जिम्मेदार है, कोई बहाना नहीं चलेगा. स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट को लेकर बीजेपी विधायक अनिल गोयल ने आप सरकार पर हमला बोला और कहा कि ये दिल्ली के लोगों की सेहत से जुड़ा मामला है.
सदन में आप विधायकों के हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें शांत रहने को कहा. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि चर्चा से भागना चाहते हैं तो अलग बात है, आप चर्चा को चलने दें. सदन की मर्यादा है, अगर हंगामा किया तो मैं आपके बाहर निकाल दूंगा.
‘जिस दिन मैं चेयर पर बैठा ना….’
जब प्लेकार्ड दिखा रहे AAP विधायकों पर भड़क गए बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट#AAP | #DelhiAssembly | #BJP pic.twitter.com/nUEOCQHMBB
— NDTV India (@ndtvindia) March 3, 2025
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएजी रिपोर्ट पर कहा कि आप सरकार की सभी अनियमितताओं का खुलासा किया है. उनका स्वास्थ्य मॉडल केवल पैसा इकट्ठा करने के लिए था.
?BREAKING | दिल्ली विधानसभा में आखिरी दिन जोरदार हंगामा @arzoosai | @AshwineSingh | #DelhiAssembly pic.twitter.com/bJw3GePmeT
— NDTV India (@ndtvindia) March 3, 2025
बता दें दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार लगातार आम आदमी पार्टी (आप) को घेरने में लगी हुई है. अभी तक 14 में से दो रिपोर्ट सदन में रखी जा चुकी हैं, जिनमें पहली शराब नीति घोटाले और दूसरी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट थी. इसके साथ-साथ आज सदन में स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रबंधन की एक रिपोर्ट रखी जाएगी.
दिल्ली सीएम ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली विधानसाभा का सत्र शुरू होने से पहले आज सुबह दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्हें कहा कि दिल्ली सरकार 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में 2025-26 के लिए ‘विकसित दिल्ली’ बजट पेश करेगी. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के सुझावों को शामिल करके बजट तैयार किया जाएगा.
- दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार ने 24 फरवरी से विशेष विधानसभा सत्र बुलाया.
- सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली थी.
- सत्र के दौरान पांच साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट पेश की जा रही है.
- 25 फरवरी को नई शराब नीति पर कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) की रिपोर्ट पेश हुई थी.
- पहले 24 फरवरी को शुरू हुआ सत्र 27 फरवरी को खत्म होने वाला था. लेकिन इसे 3 मार्च तक बढ़ा दिया गया है.
उपराज्यपाल से मिलेंगे विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कैग पर 3 मार्च को भी चर्चा जारी रहेगी. दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि सोमवार को विधानसभा में स्वास्थ्य से संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी और दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज सुबह 10 बजे उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मिलेंगे और उन्हें उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव सौंपेंगे. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “हमारा प्रयास है कि सदन कानून के अनुसार चले तथा सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्य चर्चा में भाग लें. हम सभी को चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं.”
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अभिभाषण के दौरान सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने भाग लिया और इस प्रकार से सदन में एक नया उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ. यह क्षण इस नए सत्र में महत्वपूर्ण है क्योंकि अभिभाषण को बाधित करने के कुछ प्रयास किए गए थे, लेकिन सभी सदस्यों ने इससे बचकर एक सशक्त और व्यवस्थित तरीके से इस पर चर्चा की.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई दल चर्चा से भाग रहा है, तो यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है, क्योंकि चर्चा ही एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है. उनका मानना है कि वाद-विवाद से निकलने वाले निष्कर्ष दिल्ली के नागरिकों के लिए लाभकारी होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सदन में शोर-गुल नहीं, बल्कि रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए ताकि इससे कुछ सार्थक परिणाम निकाले जा सकें.
“हेल्थ सेक्टर में बहुत ज्यादा गड़बड़ियां”
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आप इसलिए हंगामा कर रही है, क्योंकि उसके कारनामे उजागर हो रहे हैं. सरकार में रहते हुए उन्होंने जमकर घोटाले किए, जिस पर अब खुलासे हो रहे हैं, इससे आप घबरा गई है. कपिल मिश्रा ने कहा कि किसी भी रिपोर्ट पर हंगामा करना, विपक्ष की आदत हो गई है. सोमवार को सदन में कैग की रिपोर्ट पर चर्चा होगी. हेल्थ सेक्टर में बहुत ज्यादा गड़बड़ियां की गई हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हैक हुआ सिंगर श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट, फैंस को दी ये चेतावनी
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
फेयरप्ले ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी का एक्शन, चिराग शाह और चिंतन शाह को किया गिरफ्तार
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी सरकार संभल में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही, NDTV के पास एक एक्सक्लूसिव फ़ाइल
January 19, 2025 | by Deshvidesh News