कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के औद्योगिक विकास पर अपने रुख से पीछे हटे
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को केरल में औद्योगिक विकास के संबंध में अपने रुख से पीछे हटते हुए कहा कि राज्य को और अधिक ‘एमएसएमई स्टार्ट-अप’ की जरूरत है, लेकिन यह सिर्फ कागजों पर नहीं होना चाहिए. थरूर ने ‘एक्स’ पर एक अंग्रेजी दैनिक की खबर को साझा करते हुए राज्य के स्टार्ट-अप परिदृश्य पर निराशा व्यक्त की और कहा कि यह उतना आशाजनक नहीं है जितना बताया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर निराशा हुई कि केरल की स्टार्ट-अप उद्यमिता की कहानी वैसी नहीं है जैसी बताई गई है.”
केरल में 42,000 एमएसएमई बंद हो गए!
थरूर द्वारा साझा की गई खबर में दावा किया गया कि पिछले नौ वर्षों में केरल में 42,000 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) बंद हो गए जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 1,03,764 श्रमिकों का रोजगार छिन गया.
कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एकमात्र अच्छी बात यह है कि कम से कम सरकार के दावे सही इरादों की ओर इशारा करते हैं. हमें और अधिक एमएसएमई स्टार्ट-अप की आवश्यकता है लेकिन केवल कागज़ों पर नहीं. केरल को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए!”
उद्योग मंत्री ने खबर को किया खारिज
वहीं, राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने खबर को ‘‘निराधार” बताते हुए इसे खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 10 फरवरी को विधानसभा में विस्तृत जवाब दिया था. हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा था कि पिछले चार वर्षों में केरल में 1,700 एमएसएमई बंद हो गए.”
राजीव ने कहा कि देश में 30 प्रतिशत एमएसएमई अपने पहले वर्ष के भीतर ही बंद हो जाते हैं जबकि केरल में यह आंकड़ा केवल 15 प्रतिशत है.
उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट किसी खास उद्देश्य से प्रकाशित की गई है क्योंकि इसमें आंकड़ों के स्रोत का उल्लेख नहीं किया गया है.
केरल के औद्योगिक विकास पर थरूर की हालिया टिप्पणी ने प्रदेश कांग्रेस में विवाद पैदा कर दिया था. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य थरूर ने केरल सरकार की औद्योगिक नीति की प्रशंसा करते हुए एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत के सीमा पर तार-बाड़ लगाने से इतना चिढ़ क्यों रहा बांग्लादेश? पढ़ें पीछे की पूरी कहानी
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
‘यह कोई चुनावी बजट नहीं…’, विपक्ष की आलोचना पर एनडीटीवी से बोलीं निर्मला सीतारमण, पढ़ें टॉप कोट्स
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
USAID फंडिंग वाले ट्रंप के बयान पर भारत में मचा बवाल, बीजेपी हुई कांग्रेस पर हमलावर
February 21, 2025 | by Deshvidesh News