आज क्या बनाऊं: मूली का नाम लेते ही नाक मुंह बनाते हैं घर के बड़े से लेकर बच्चे तक, तो इस डिश को करें ट्राई उंगलियां चाटते रह जाएं खाने वाले
January 6, 2025 | by

Mooli Ka Paratha Recipe: सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेश मूली को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन कुछ लोग मूली की तेज गंध के कारण इसे खाना पसंद नहीं करते हैं. अगर आपके घर में भी मूली का नाम लेते ही बच्चे से लेकर बड़े तक बनाते हैं नाक मुंह तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. आपको बता दें कि मूली में प्रोटीन, विटामिन-ए, आयरन, आयोडीन, कैल्शियम, फॉलिक एसिड, विटामिन सी, फास्फोरस जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर आप मूली का सेवन करते हैं तो आपको पाचन संबंधी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं मूली से बनने वाली रेसिपी के बारे में.
कैसे बनाएं मूली के पराठे- (How To Make Mooli Paratha)
मूली के पराठे स्वाद और सेहत से भरपूर हैं. इसे आप ब्रेकफास्ट में बना सकते हैं. मूली से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. पराठे बनाने के लिए सबसे पहले, आटा और तेल के साथ एक नरम आटा गूंथना है. इसे कुछ देर रेस्ट दें. इसी बीच, मूली को अच्छे से धोकर, छीलकर कद्दूकस कर लीजिए. स्टफिंग तैयार करने के लिए मूली को निचोड़ कर एक बाउल में निकाल लें. कटी हुई हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन और ताज़ा हरा धनिया डालें. सब चीजों को एक साथ मिला लें. तैयार आटे को समान भागों में बांट लें. मूली का मिश्रण से भरें, आटे को चारों तरफ से गूंथ लें और इसे समान रूप से बेल लें. एक तवा मीडियम आंच पर गर्म करें, पराठा डालें और इसे पकने दें. अब पराठे को पलट दें और थोडा़ सा घी लगाएं. इसे दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें. मूली पराठा तैयार है!
ये भी पढ़ें- यूरिक एसिड को निकाल बाहर कर देगी ये हरी चटनी, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन

मूली पराठा खाने के फायदे- Benefits of Eating Mooli Paratha:
मूली में मौजूद एंज़ाइम लिवर को डिटॉक्स करते हैं और उसकी कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं.
मूली में पोटैशियम होता है, जो सोडियम को संतुलित करने का काम कर सकता है. हाई ब्लड प्रेशर में भी मूली फ़ायदेमंद मानी जाती है. मूली के पराठे के सेवन से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. आंतों की हेल्थ के लिए भी मूली का सेवन अच्छा माना जाता है.
हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस हरे फल को खाने से हेल्थ को मिलेंगे 5 बड़े फायदे, पोषक तत्वों का है खजाना, यहां जानिए नाम
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
देसी शादी में भोजपुरी गाने पर ऐसी झूमीं विदेशी मैम, आंखें फाड़े देखती रह गईं आस-पड़ोस की भाभियां
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
टेकऑफ करते ही हजारों फीट ऊपर आग का गोला बना विमान, कांप उठी लोगों की रूह, खौफनाक VIDEO वायरल
March 2, 2025 | by Deshvidesh News