Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मिर्जापुर को टक्कर देती हैं ये 7 हिंदी वेब सीरीज, सस्पेंस ऐसा कि सीट छोड़ने का नहीं करेगा मन 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

मिर्जापुर को टक्कर देती हैं ये 7 हिंदी वेब सीरीज, सस्पेंस ऐसा कि सीट छोड़ने का नहीं करेगा मन

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपको मिर्जापुर वेब सीरीज जरूर पसंद आई होगी. कालीन भैया और गुड्डू त्रिपाठी की धांसू एक्टिंग और शानदार डायलॉग वाली ये वेब सीरीज अगर बार बार देख चुके हैं. और, अब किसी ऐसे ऑप्शन की तलाश में हैं जो आपको मिर्जापुर वेब सीरीज जितना ही एंटरटेन कर सके. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जो रोमांच और सस्पेंस से भरपूर है. इन वेब सीरीज में भी आपको वो सारे मसाले मिलेंगे जो आप मिर्जापुर में देख चुके हैं. यानी दमदार एक्टर्स की मौजूदगी, रोमांचक स्टोरी और ट्विस्ट पर ट्विस्ट. चलिए जानते हैं कौन कौन सी है ये वेब सीरीज

सेक्रेड गेम्स (Netflix)

सेक्रेड गेम्स एक इंडियन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. इसकी कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड और पुलिस के बीच की जंग के इर्द-गिर्द घूमती है. वेब सीरीज में आप को पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह दिखेंगे जो  एक जटिल केस की जांच करते हुए अपने पास्ट और अंडरवर्ल्ड के काले सच से रूबरू होते हैं. यह सीरीज अपने गहरे प्लॉट, सस्पेंस, और किरदारों के लिए पॉपुलर है. 

 पाताल लोक (Prime Video)
इसकी कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर, हाथी सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच कर रहा है. एक जांच के बहाने सीरीज भारत के कास्ट सिस्टम, करप्शन जैसे मुद्दों पर भी निशाना साधती है. इसके कैरेक्टर और कहानी दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी. 

 द फैमिली मैन (Prime Video)

द फैमिली मैन एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है जो एक मिडिकल क्लास व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी है. श्रीकांत एक सीक्रेट सर्विस एजेंट है. जो अपनी नौकरी के प्रेशर और फैमिली के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है. यह सीरीज आतंकवाद, घर से जुड़ी समस्याएं और आम आदमी के संघर्ष को अच्छे से दिखाती है. द फैमिली मैन उम्दा कहानी और मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग के लिए भी खूब पसंद किया गया.

ब्रीद (Prime Video)

ब्रीद एक थ्रिलर ड्रामा है जो एक पिता डेविड के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपने बेटे की जान बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. क्या वो अपने बेटे के प्यार में एक बड़े क्राइम को अंजाम देता है या फिर कोई और तरीका निकाल लेता है. ये वेब सीरीज यही कहानी बताती है. जो आपको पूरे टाइम कुर्सी से चिपक कर बैठने को मजबूर भी करती है. 

 क्रिमिनल जस्टिस (Disney Plus Hotstar)

क्रिमिनल जस्टिस एक कोर्ट ड्रामा वेब सीरीज है. जो एक युवक आदित्य की कहानी है. आदित्य एक रात एक महिला के साथ होटल में नशे की हालत में पाया जाता है. और उसके बाद महिला की हत्या हो जाती है. ये मर्डर क्या आदित्य ने किया है. या फिर मामला कुछ और है. ये जानने के लिए आपको ये रोमांचक वेबसीरीज ही देखना होगी. 

 स्पेशल ऑप्स (Disney Plus Hotstar)

स्पेशल ऑप्स एक जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसमें एक खुफिया अधिकारी हिम्मत सिंह अपने मिशन को पूरा करने के लिए जुटा होता है. यह सीरीज भारत में हुए कुछ बड़े आतंकवादी सी जुड़ी कहानियों को अपने अंदाज में दिखाती है. स्पेशल ऑप्स में जबरदस्त एक्शन और गहरे सस्पेंस हैं. जो आपको आखिर तक स्क्रीन से हटने नहीं देंगे.

रंगबाज (Zee 5)

रंगबाज एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जो शिवा नाम के शख्स की कहानी है.  जो एक छोटे अपराधी से बड़ा गैंगस्टर बन जाता है. लेकिन जुर्म की दुनिया में उसे क्या कुछ नहीं झेलना पड़ता और कैसे शिवा की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. ये इस वेब सीरीज में बखूबी दिखाया गया है. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp