जब वेस्टर्न छोड़ सलवार कमीज पहनने को मजबूर हुईं प्रियंका, पिता ने घर के चारों ओर लगवाई लोहे की ग्रिल
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. लाखों दिलों पर राज करने वाली प्रियंका ने काफी कम उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. पीसी बचपन के कुछ साल अमेरिका में बिताने के बाद वापस भारत आ गईं और बरेली में अपने माता-पिता के साथ रहने लगीं. हालांकि, बरेली आने के बाद भी प्रियंका का पहनावा, चलने का तरीका और बात करने का ढंग सब किसी अमेरिकी टीनएजर जैसा था, जिस वजह से कई बार उन्हें अवांछित अटेंशन मिलने लगा. प्रियंका का अलग अंदाज पूरे परिवार के लिए परेशानियों का सबब बन गया, जिसके बाद पिता ने घर के चारों ओर लोहे की ग्रिल लगवा दी. एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने एक हालिया इंटरव्यू में पीसी के बचपन से जुड़ी कुछ बातें शेयर की है.
घर के चारों ओर लोहे का ग्रिल
इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया कि बरेली की लड़कियों से अलग होने की वजह से प्रियंका को बेवजह की अटेंशन मिलने लगी. कुछ ऐसी चीजें हुई की पिता ने घर के चारों ओर लोहे का ग्रिल लगवा दिया. दरअसल, जब प्रियंका अमेरिका से वापस आईं तो उनके चलने, कपड़े पहनने और बात करने का तरीका किसी अमेरिकी टीनएजर जैसा था, जिस वजह से लड़के उनका पीछा करने लगे. इसके बाद प्रियंका का एडमिशन एक कन्वेंट स्कूल में करवाया गया और स्कूल आने जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई. लेकिन लड़कों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया और एक दिन एक लड़का दीवार फांदकर उनके घर में घुस गया.
वेस्टर्न कपड़े पहनना बंद
दीवार फांदकर अंजान शख्स के घर में घुसने की घटना ने प्रियंका के पूरे परिवार को डरा कर रख दिया. इसके बाद पिता डॉ. अशोक चोपड़ा ने न सिर्फ पूरे घर बल्कि छत को भी लोहे के ग्रिल से कवर करवा दिया. इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया कि इस घटना के बाद पीसी और उनके पिता के बीच कुछ सीरियस डिस्कशन हुआ और अगले ही दिन स्कूल से आने के बाद प्रियंका शॉपिंग के लिए गई. शॉपिंग के दौरान एक्ट्रेस ने केवल हल्के रंग के सलवार सूट की ही खरीदारी की. प्रियंका ने वेस्टर्न कपड़े नहीं पहनने का फैसला लिया और केवल सलवार-सूट पहनने लगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Ramadan Special Recipe: इफ्तार में बनाना है कुछ हेल्दी और टेस्टी तो नोट कर लें ये रेसिपी, खाने वाला करेगा तारीफ
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में नजर आने वाले नागा साधु क्यों पहनते हैं गले में रुद्राक्ष की मालाएं और शरीर पर लगाते हैं भभूत, जानिए यहां…
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
बड़ी गलती… : करावल नगर से कपिल मिश्रा को उतारने पर बोले दिल्ली BJP विधायक
January 12, 2025 | by Deshvidesh News