पुलिस को फोन पर दी गई जीन हैकमैन की मौत की जानकारी दी,जानिए कॉलर ने सबसे पहले क्या कहा
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

ऑस्कर विनर एक्टर जीन हैकमैन अपनी पत्नी और पालतू कुत्ते के साथ अपने न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाए गए थे. इस खबर के बाद हॉलीवुड, बॉलीवुड और जीन के चाहने वाले करोड़ों फैंस सदमे में हैं. दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले 95 साल के जीन अपनी पत्नी और पियानिस्ट अरकावा के साथ घर में अकेले रहते थे. पुलिस के मुताबिक जीन की सोसाइटी के केयरटेकर ने सबसे पहली बार इस कपल के शव देखे और बदहवास होकर 911 पर फोन किया. इस शख्स ने पुलिस को फोन करके कहा कि जल्दी इस घर में किसी को भेजें.
शॉक्ड था कॉलर
पुलिस के मुताबिक जीन जिस प्रॉपर्टी में रहते थे, उसके केयरटेकर ने जब एक घर में दो शव देखे तो वो परेशान हो गया और तुरंत पुलिस को फोन लगाया. फोन पर उसके पहले शब्द ये थे- डैम डैम डैम, उसने खिड़की के बाहर से घर के अंदर जीन और उनकी पत्नी के शव देखे तो वो शॉक्ड रह गया. लड़खड़ाती आवाज में उसने कहा कि यहां दो शव पड़े हैं. एक पुरुष का है औऱ दूसरा महिला का. जब पुलिस फोन पर उससे और सवाल करने लगी तो वो घबरा कर कहने लगा कि आप जल्द ही किसी को भेजिए, मैं आपको घटनास्थल पर ले चलूंगा. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थिति काफी संदेह से भरी लग रही थी. शवों पर चोट के निशान नहीं थे, आस पास लूट की संभावना भी नहीं दिख रही थी. शवों से 15 फीट की दूरी पर जीन का जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी मरा पड़ा था.
क्या हो सकती है मौत की वजह?
हालांकि जीन और उनकी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और शव के सैंपल आगे की जांच के लिए भेज दिए गए हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक इस मामले में हत्या का अंदेशा नहीं लग रहा है. पुलिस का कहना है कि कार्बन मोनोऑक्साइड की लीक या भोजन में जहर के चलते मौत हो सकती है. पुलिस का ये भी कहना है कि जीन और उनकी पत्नी के शव मिलने से काफी देर पहले उन दोनों की मौत हो चुकी थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गर्मी की मार से बचना है तो इन 5 चीज को करिए डाइट में शामिल, विटामिन सी का है भंडार
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
गठबंधन धर्म क्यों नहीं निभा रहे ‘INDIA’ वाले? केजरीवाल-अब्दुल्ला के बाद अब शरद पवार का आया बयान
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र, दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी समेत बड़ी खबरों की LIVE UPDATES
January 25, 2025 | by Deshvidesh News