नारियल का तेल और घर की ये 5 चीजें त्वचा के लिए साबित होती हैं चमत्कारी, बदल जाती है स्किन की काया
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

Skin Care Tips: स्किन केयर में नारियल के तेल का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. नारियल तेल ड्राई स्किन को पोषण देने में खासतौर से फायदेमंद होता है. यह स्किन के प्रोटेक्टिव बैरियर को बनाए रखता है, इसके फैटी एसिड्स त्वचा को नमी देते हैं और डैमेज हुई त्वचा को हील करने का काम करते हैं. ऐसे में निखरी हुई त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नारियल का तेल (Coconut Oil) लगाया जा सकता है. लेकिन, इसे सादा लगाने के बजाय घर की ही कुछ चीजों के साथ मिलाकर लगाने पर त्वचा पर ज्यादा बेहतर असर नजर आता है. ऐसे में यहां जानिए चेहरे पर नारियल तेल लगाने के कौन-कौनसे तरीके हैं और किस तरह चेहरे को निखरने में मदद मिलती है.
बार-बार बढ़ जाता है यूरिक एसिड तो इन 4 फूड्स से परहेज करना है जरूरी, डाइट से निकाल दें बाहर
नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं चेहरे पर
नारियल तेल और हल्दी
चेहरे को निखारने के लिए नारियल तेल और हल्दी को मिलाकर लगाया जा सकता है. इसके लिए नारियल के तेल को हल्का सा हथेली पर लें और इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर मलें और कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हल्दी और नारियल तेल का यह मिश्रण त्वचा को निखारने में असरदार होता है.
नारियल तेल और शहद
एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद (Honey) को नारियल के तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे ना सिर्फ चेहरा निखर जाता है बल्कि सेल डैमेज भी कम होता है. नारियल और शहद को मिक्स करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.
नारियल तेल और कॉफी
चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए नारियल तेल और कॉफी को साथ मिलाकर लगा सकते हैं. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. इसके लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर (Coffee Powder) में पतला पेस्ट बनाने जितना नारियल का तेल डालें. इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर हल्के हाथों से धोकर हटा लें.
नारियल तेल और गुलाबजल
त्वचा को निखारने के लिए नारियल तेल और गुलाबजल को मिलाकर लगाएं. इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में लगाने पर त्वचा निखर जाती है और त्वचा को ताजगी भी मिलती है. इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
नारियल तेल और विटामिन ई
विटामन ई कैप्सूल के इस्तेमाल से दाग-धब्बे कम हो सकते हैं. एक कटोरी में एक चम्मच नारियल का तेल लें और उसमें एक विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule) डाल लें. अच्छे से मिक्स करके इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘अपनी कास्ट की लड़कियों के बारे में बनाएं और…’, ब्राह्मण को गलत तरीके से दिखाने पर अनुराग कश्यप पर भड़के फिल्म निर्माता मोहन जी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
Election Commission Announces Lok Sabha Election 2024 Dates: India Gears Up for General Elections
March 18, 2025 | by Deshvidesh News
Kiss कॉन्ट्रोवर्सी पर ट्रोल होने के बाद आया उदित नारायण का रिएक्शन, बोले- ये सब दीवानगी होती है…
February 1, 2025 | by Deshvidesh News