Exclusive: कभी ट्रोल के चलते जैस्मीन भसीन हुईं थीं मेंटल स्ट्रेस का शिकार, अब इस तरह करती हैं हैंडल
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

किसी भी पोस्ट के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाना स्टार्स के लिए आम बात हो गई है. ये अलग बात है कि बहुत से सितारे ट्रोल्स की वजह से मेंटल टेंशन या फिर स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं. जैस्मीन भसीन भी उन्हीं में से एक हैं. जो कभी ट्रोल्स के चलते काफी ज्यादा टेंशन में आ गई थीं. लेकिन अब वो ऐसे स्ट्रेस को हैंडल करना सीख चुकी हैं. जैस्मीन भसीन ने इस बारे में एनडीटीवी से खास बातचीत की. और, बताया कि अब ट्रोल होने पर वो किस तरह से रिएक्ट करती हैं.
सोशल मीडिया ट्रोल्स से ऐसे करती हैं डील
जैस्मीन भसीन ने एनडीटीवी को बताया कि वो अब सोशल मीडिया ट्रोल्स से निपटने के तरीके सीख चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें इतना प्यार देते हैं. वो कभी आपकी बुराई भी कर ही सकते हैं. ये वो मान चुकी हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो जरूरत से ज्यादा या फिर इनटेंशनली ट्रोल करते हैं उन्होंने उनके बारे में सोचना बंद कर दिया है. जैस्मीन भसीन ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में सोच कर वो अपनी जिंदगी बरबाद नहीं कर सकती. ऐसे लोगों को सिर्फ उनकी सफरिंग देखकर खुशी होती है. अब वो ऐसे ट्रोल्स को देखकर हंसती हैं.
ट्रोलर्स से सवाल
जैस्मीन भसीन ने इस बारे में ये भी कहा कि उन्हें समझ नहीं आता वो सब उनके बारे में उनसे ज्यादा कैसे जान लेते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या उनके आसपास ट्रोलर्स ने सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं जो वो सब जान जाते हैं. आपको बता दें कि ट्रोल होने की वजह से एक समय ऐसा भी आया था जब जैस्मीन भसीन मेंटल स्ट्रेस का शिकार हो गई थीं. ये तब की बात है जब वो बिग बॉस के घर में थीं. तब रुबीना दिलैक से बहस होने के बाद रुबिना दिलैक के फैन्स ने उन्हें जम कर ट्रोल किया था और भद्दे कमेंट्स भी किए थे. जिसकी वजह से जैस्मीन भसीन तनाव में आ गई थीं.
RELATED POSTS
View all