Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने कभी शाहरुख और सलमान को लगा दी थी फटकार, चुपचाप सुनते रहे दोनों खान 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने कभी शाहरुख और सलमान को लगा दी थी फटकार, चुपचाप सुनते रहे दोनों खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खानों के नाम का सिक्का चलता हैं, चाहे शाहरुख खान हो या सलमान खान हर एक्टर और डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता हैं. लेकिन 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख सलमान के अपोजिट काम करने वाली ममता कुलकर्णी ने कैसे दोनों की खान की खटिया खड़ी कर दी थी और एक डांस शूट के दौरान दोनों को खूब सुनाई थी, इसके बारे में कुछ समय पहले बिग बॉस में शाहरुख खान ने खुलासा किया और फिर हाल ही में आपकी अदालत में भी ममता कुलकर्णी ने इस किस्से को दोहराया.

ममता कुलकर्णी ने सरेआम कर दी शाहरुख और सलमान की बेइज्जती

इंस्टाग्राम पर thebollywoodorryginals नाम से बने पेज पर बिग बॉस का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन के स्टार्स शाहरुख और सलमान के साथ ही काजोल भी स्टेज पर नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शाहरुख कहते हैं कि भंगड़ा पाले गाने की शूटिंग के दौरान हमें ममता कुलकर्णी के पीछे डांस करना था, डायरेक्टर को शॉर्ट ओके लगा, लेकिन शॉर्ट के बाद ममता कुलकर्णी ने चुटकी बजाकर हमें बुलाया. पहले तो हम इधर-उधर देखने लगें, फिर सलमान ने कहा तुम्हें बुला रही हैं. इसके बाद शाहरुख उनके पास गए तो उन्होंने कहा कि मैंने बहुत अच्छा डांस किया और तुम लोगों ने डांस बिगाड़ दिया. शाहरुख और सलमान खड़े-खड़े उनके डांट सुनते रहें.

25 टेक के बाद हुआ शाहरुख-सलमान का शॉट

महाकुंभ मेला में महामंडलेश्वर की उपाधि हासिल करने के बाद हाल ही में आपकी अदालत पहुंची ममता कुलकर्णी ने भी करण अर्जुन के इस किस्से को दोहराया और कहा कि एक शॉट के दौरान सलमान और शाहरुख पेड़ के पीछे से झांक कर उनके डांस को देख रहे थे, लेकिन जब उनकी बारी आई तो उन्हें एक दो नहीं बल्कि 25 बार रीटेक देना पड़ा. बता दें कि 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख और सलमान ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था, दोनों इस फिल्म में भाई बने थे. जिनकी मौत हो जाती है और पुनर्जन्म लेकर दोनों अपने कातिलों से बदला लेने के लिए आते हैं. उनके अपोजिट काजोल और ममता कुलकर्णी ने भी बेहतरीन किरदार निभाया था, इस फिल्म में राखी गुलजार, अमरीश पुरी, आसिफ शेख, इला अरुण, अर्जुन जैसे कलाकार भी नजर आए थे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp