बेटे को सुलाने के लिए कोरियन पापा ने गाया…चंदा है तू मेरा सूरज है तू, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

Korean Father Singing Hindi Song Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाप-बेटे का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसे यकीनन आप भी बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे. इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक कोरियन पिता अपने नन्हे बच्चे को सुलाने के लिए बॉलीवुड का आइकॉनिक गाना “चंदा है तू, मेरा सूरज है तू” गा रहा है. इंटरनेट पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो चुके लोग कमेंट सेक्शन में इस कोरियन पिता की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
इंटरनेट पर छाया क्यूट मोमेंट (Korean Father Singing chanda hai tu)
इस कमाल के वीडियो में पिता और बेटे का ये खूबसूरत पल देखकर यूजर्स वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पिता अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर प्यार से लोरी गा रहे हैं. वीडियो में पिता की आवाज और बच्चे पर प्यार लुटाती उनकी मासूमियत देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. यूं तो यह गाना भारत की सबसे फेमस लोरियों में से एक है, जिसे कई माता-पिता पीढ़ियों से अपने बच्चों को सुलाने के लिए गाते रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने लुटाया प्यार (Korean Father Viral Video)
कोरियन पिता के इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर मेरा दिल पिघल गया, यह वाकई खूबसूरत है. दूसरे यूजर ने लिखा, तुम्हें इस दुनिया के सबसे बेस्ट फादर मिले हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया, बहुत प्यारा मोमेंट. चौथे यूजर ने लिखा, एक पिता और बच्चे के बीच का सबसे खूबसूरत रिश्ता, लव इट. पांचवें यूजर ने लिखा, यह वीडियो बताता है कि पेरेंटिंग प्यार और केयर का नाम है, कोई भी भाषा मायने नहीं रखती.
विदेशों में भारतीय गानों की लोकप्रियता (Emotional Video)
यह कोई पहली बार नहीं है, जब इस तरीके का कोई वीडियो सामने आया हो. इससे पहले भी कई विदेशी नागरिकों को भारतीय गाने गुनगुनाते देखा गया है. यूं तो भारतीय संगीत और बॉलीवुड गाने दुनियाभर में मशहूर हैं, जिसका असर सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज में देखने को मिलता रहता है. वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि. वाकई संगीत की कोई भाषा नहीं होती, ये सीधे दिल तक उतर जाता है.
ये भी पढ़ें:- बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डेढ मस्क और डेढ पाकिस्तान, चीनी AI उस्ताद ने अमेरिका को पहुंचा दिया इतना नुकसान
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
Google के बारे में ये क्या बोल गए माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, जानें पूरा मामला
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
मुश्किलों से घिरा रहा है मायावती को सफर, क्या बसपा को भंवर से निकाल पाएंगी बहनजी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News