Sikandar Teaser: ईद पर स्क्रीन फाड़ने को तैयार भाईजान, सिकंदर से फैंस को यूं तोहफा देंगे सलमान खान
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

सलमान खान (Salman Khan) की सिकंदर का पहला टीजर (Sikandar Teaser) रिलीज हो गया है. इस एक्शन ड्रामा में एक बार फिर से भाईजान एक्शन करते दिख रहे हैं. सिकंदर के अब तक कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. जिसमें सलमान खान के लुक को फैंस ने खूब पसंद किया. अब सिकंदर के टीजर में भाईजान का एक्शन अवतार भी फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर सकता है. टीजर की शुरुआत सलमान खान की एंट्री से होती है. इसके बाद टीजर में उनके एक्शन सीन नजर आ रहे हैं.
सिकंदर के टीजर (Sikandar Teaser) में सलमान खान अपनी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी एकदम फ्रेश लग रही है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने इसे जबरदस्त अंदाज में पेश किया है. पहले ही सीन से सिकंदर आपको पकड़ लेता है. सलमान खान की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस एक अलग ही लेवल पर है—उनके जबरदस्त डायलॉग्स और धुआंधार एक्शन सीक्वेंस देख आप सीट से उछल पड़ेंगे. भाई की एनर्जी, जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर के साथ मिलकर एक ऐसा माहौल बनाती है, जो रोंगटे खड़े कर दे. ये फिल्म सिर्फ एक एक्शन एंटरटेनर नहीं, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस होने वाला है जो सालों तक याद रखा जाएगा.
सिकंदर के टीजर (Sikandar Teaser) में भाईजान का जो जलवा दिखा है, वो किसी धमाके से कम नहीं! जैसे ही स्क्रीन पर सलमान खान आते हैं, उनके दमदार डायलॉग्स सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ‘इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं!’ ये सिर्फ कानून की लड़ाई नहीं, बल्कि सिस्टम की सफाई का ऐलान है. और फिर आता है दूसरा धांसू डायलॉग, ‘कायदे में रहो… फायदे में रहो. वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो!’ भाई की ये बात सीधे दिल में उतर जाती है. सिकंदर साफ कर देता है कि जस्टिस सिर्फ कानून मानने का नाम नहीं, बल्कि सही फैसले लेने का जज़्बा भी है.
रश्मिका मंदाना भी अपने ग्रेस से स्क्रीन पर अलग ही रौनक बिखेरती हैं. एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है, वहीं रश्मिका की मौजूदगी इसमें एक ताज़गी भर देती है. उनकी एनर्जी और मासूमियत कहानी में एक अलग ही इमोशनल टच जोड़ती है.
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी सिकंदर एक बार फिर सलमान खान के साथ उनकी सुपरहिट जोड़ी का जादू वापस लाने का वादा करती है. किक और जुड़वां जैसी ईद पर रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की याद दिलाते हुए, ये फिल्म भी उसी लेवल की रिकॉर्ड तोड़ एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है. तैयार हो जाइए एक जबरदस्त एक्शन, दमदार इमोशन्स और यादगार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए, क्योंकि सिकंदर इस ईद 2025 पर सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रहा है, जिसे मिस करना मुश्किल है. तो कैलेंडर मार्क कर लीजिए क्योंकि सिकंदर के साथ इस ईद पर होगा सबसे बड़ा सेलिब्रेशन.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में श्रद्धालुओं से बात कर रहे रिपोर्टर का माइक छीनकर भागा शख्स, पकड़ने के लिए दौड़े लोग, आगे जो हुआ, किसी ने सोचा नहीं था
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
EPFO मेंबर्स को जल्द मिल सकती है अच्छी खबर, मिनिमम पेंशन बढ़कर हो सकता है 7500 रुपये
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
शादी से पहले जीत अदाणी ने की ‘मंगल सेवा’, गौतम अदाणी ने शेयर की दिल छूने वाली तस्वीरें
February 5, 2025 | by Deshvidesh News