Superboys of Malegaon Review in Hindi: मालेगांव के सपनों की ऊंची उड़ान है सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, जानें कैसी है फिल्म पढ़ें रिव्यू
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

कस्बों की अपनी जिंदगी होती है. अपनी परेशानियां होती हैं. अपने ख्वाब होते हैं और अपना यूटोपिया होता है. ये ऐसी जगहें होती हैं जहां सपने देखने और उन्हें पूरा करने का माद्दा हर किसी में नहीं होता. लेकिन जो सपने देखकर उन्हें पूरा करने निकल पड़ते हैं फिर उन जैसा भी कोई नहीं होता. इन्हीं सपनों और जज्बों की कहानी है सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव. मालेगांव में सपने हैं, सिनेमा है, दोस्ती है, जिगरी याराना है, कुछ उलझनें हैं और सबसे ऊपर सिनेमा को लेकर जुनून है. रीमा काग्ती ने सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के जरिये एक ऐसी दुनिया सामने रखी, जिसे दर्शकों के सामने पेश करनी की हिम्मत हरेक डायरेक्टर नहीं कर पाता.
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की कहानी आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा की है. जो फिल्म में मालेगांव के असली पात्रों को निभा रहे हैं. नासिर बने आदर्श वीडियो पार्लर चलाते हैं और एक दिन पाइरेसी की वजह से उस पर छापा पड़ जाता है. फिर वो कुछ अपना करने की योजना बनाते हैं और इस तरह मालेगांव की शोले बनती है और हिट हो जाती है. इसके बाद फिल्म बनाने का सिलसिला शुरू होता है. लेकिन दोस्ती में तकरार भी होती है, फिल्म बनाने के बाद थोड़ा गुरूर भी नजर आता है. कुल मिलाकर जीवन के हर रस इस फिल्म में देखने को मिलते हैं.
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव कुल मिलाकर रीमा काग्ती की एक अच्छी कोशिश है. मालेगांव के पात्रों को बॉलीवुड तक लाने की अच्छी पहल है. डायरेक्शन भी अच्छा है. लेकिन कहानी में वो फैक्टर मिसिंग हैं जो मालेगांव को और गहराई तक समझा पाते. उसके पात्रों से जोड़ पाते. रीना कागती सिर्फ विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा के कैरेक्टर्स को ही मजबूती के साथ पेश कर पाई हैं. बाकी कैरेक्टर अच्छे हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं बन पाता है. अगर 2012 में सुपरमैन ऑफ मालेगांव डॉक्यमेंट्री से सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की तुलना करें तो यहां बाजी डॉक्युमेंट्री ही मारती है क्योंकि उसमें शूटिंग की बारीकियों को बहुत ही गहराई के साथ दिखाया गया है. यहां ये फिल्म थोड़ी कच्ची लगती है. एक्टिंग के मामले में विनीत कुमार सिंह ने दिखा दिया है कि कलाकार ही बाप होता है. छावा के बाद फिर से विनीत कुमार सिंह ने ध्यान खींचा है. शशांक अरोड़ा ने भी खामोशी के साथ बहुत ही गहरा काम किया है. मालेगांव को याद करने और उसके सिनेमा की कोशिश को सैल्यूट करने के लिए ये एक अच्छी फिल्म है.
रेटिंग: 3/5 स्टार
डायरेक्टर: रीमा कागती
एक्टर: आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहन और रिद्धि कुमार
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अक्षय कुमार की फिल्म के लिए सारा अली खान ने त्यागा फोन, मोबाइल से दूर करती थीं ये काम
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Oats side effects : किन लोगों को नहीं खाना चाहिए ओट्स, जानिए यहां
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए बनाएं टेस्टी पास्ता, नोट कर लें वन पॉट पास्ता बनाने की रेसिपी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News