Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

तमिलनाडु के अगले चुनाव में बनेगी भाजपा की सरकार- कोयंबटूर में गृह मंत्री अमित शाह का दावा 

February 27, 2025 | by Deshvidesh News

तमिलनाडु के अगले चुनाव में बनेगी भाजपा की सरकार- कोयंबटूर में गृह मंत्री अमित शाह का दावा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज दक्षिणी राज्यों में परिसीमन के मुद्दे को संबोधित करते हुए कहा कि इससे वहां सीटों की संख्या एक भी कम नहीं होगी. उन्होंने कहा, ”मैं दक्षिण भारत के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके हित को ध्यान में रखा है और यह सुनिश्चित करेंगे कि एक भी सीट कम न हो.

Latest and Breaking News on NDTV

2026 में बनेगी भाजपा की सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कोयंबटूर के पीलामेडु क्षेत्र में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रामनाथपुरम और तिरुवन्नमलई जिलों में भी भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया.
अमित शाह ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री स्टालिन गलत जानकारी फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में यह स्पष्ट किया है कि सीटों का पुनर्विभाजन जनसंख्या और समान प्रतिनिधित्व के आधार पर होगा, जिससे दक्षिणी राज्यों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु से भाजपा की सरकार बनेगी.

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई, राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक वानथी श्रीनिवासन, नैनार नागेंद्रन, तमिलिसाई सौंदरराजन, एच. राजा, पोन राधाकृष्णन, सुधाकर रेड्डी समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.

इससे पहले, जब अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो उनका स्वागत फूलों की माला पहनाकर और पूर्ण कुम्भ से किया गया. इसके बाद उन्होंने पार्टी ध्वज फहराया, गाय को विशेष भोजन खिलाया और एक पौधा भी लगाया.

Latest and Breaking News on NDTV

हम जनता का काम कर रहे हैं

एल. मुरुगन ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने वादों को निभाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पार्टी के संस्थापकों के सपनों को साकार कर रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन को इस बात के लिए समर्पित किया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाए, और आज भाजपा ने यह कार्य पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात की थी, और हमने उसे किया. अब समान नागरिक संहिता बची है, जिसे हम हर राज्य में लागू कर रहे हैं. हम वही कर रहे हैं जो हमने जनता से वादा किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

अन्नामलाई ने केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया

जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यालयों की स्थापना के लिए निरंतर संघर्ष किया. उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन केंद्रीय योजनाओं को रोक रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री की पीपल्स फार्मेसी योजना को मुख्यमंत्री की फार्मेसी नाम दे दिया. यह हमारी जीत है क्योंकि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री की फार्मेसी रखा गया है, न कि मोदी फार्मेसी.

Latest and Breaking News on NDTV

अन्नामलाई ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर कठिनाई के बावजूद और भी मेहनत करेंगे और द्रमुक शासन को हटाकर भाजपा की सरकार बनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार तमिलनाडु में भ्रष्टाचार फैला रही है, खनिज संसाधनों की चोरी हो रही है, रिश्वतखोरी और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. द्रमुक इन समस्याओं को छुपाने के लिए नए मुद्दे बना रही है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp