Weight Loss Transformation: 1 साल में महिला ने घटाया 50 किलो वजन, वीडियो शेयर कर बताया सीक्रेट
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

मोटापा जिसका नाम लेते ही हमारे दिमाग में मोटा पेट, जरूरत से ज्यादा बढ़ा हुआ वजन ये आता है. आज के समय में मोटापा एक बड़ी समस्या में से एक है. जो लोग वजन को कम करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें पता होगा कि ये कितना मुश्किल है. लेकिन क्या हो अगर आप आपसे कहें कि वजन को घटाना बहुत आसान है. जी हां एक महिला ने एक साल में 50 किलो वजन किया. आपको बता दें कि साल 2023 के अंत तक सुष्मिता गौतम का वजन 129 किलोग्राम था. हालांकि उसने इससे पहले भी में कई बार अपना वजन कम करने की कोशिश की थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई थी. लेकिन इस साल उसने ऐसा किया. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर खुलासा किया कि वह ओवरईटिंग या स्ट्रेस ईटिंग की आदत के कारण कुछ भी खा लेती हैं. 2024 में, उन्होंने स्ट्रिक्ट वेट-लॉस जर्नी शुरू की और एक साल में 50 किलो वजन कम करके एक एक गोल सेट किया.
यहां देखें वीडियो:
शादी से पहले किया वजन कम- Losing Weight Before Her Wedding
अपने एक वायरल वीडियो में सुष्मिता ने बताया कि जब उनकी सगाई तय हुई थी तब उनका वजन काफी ज्यादा था. कई लोगों ने उनके मंगेतर को हतोत्साहित किया और उनके ‘मोटे’ होने पर कमेंट किया. हालांकि, उन्हें अपने पार्टनर का पूरा साथ मिला और अपनी शादी की तारीख से पहले उन्होंने वजन घटाने में बदलाव किया.
वेट-लॉस सीक्रेट- Weight Loss Secret? New Diet
वीडियो में सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने अपनी डेली लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करके ही इतना जबरदस्त वजन घटाया है. उन्होंने अपने डाइट में बहुत सारा पनीर शामिल किया और घर का बना खाना खाने पर ध्यान केंद्रित किया. यहां कुछ व्यंजन हैं जो उसने खाए-
1. पालक सूप
2. फूलगोभी और पनीर की सब्जी
3. दही तड़का
4. पनीर और शिमला मिर्च
5. पनीर टिक्का मसाला
6. बैंगन पिज्जा
7. सब्जियों के साथ कद्दूकस की हुई पनीर की रोटी
8. मलाई प्याज़ पनीर
ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने अपने शेफ के साथ बनाई ये डिश, यहां देखें वायरल पोस्ट
वजन घटाने के बाद स्वास्थ्य लाभ- Health Benefits After Weight Loss
अधिक वजन कम करने के बाद, सुष्मिता ने बताया कि उनकी कई हेल्थ समस्याओं में भी सुधार हुआ है, जिनमें पीसीओडी, थायरॉइड, सर्वाइकल (गर्दन/रीढ़ की हड्डी में दर्द), सांस लेने में कठिनाई और पिगमेंटेशन शामिल हैं. अपनी वजन घटाने की जर्नी को याद करते हुए, सुष्मिता कहती हैं कि वह अपने फिटर को अपनाने में खुश हैं और अन्य लोगों का गाइड करती हैं जो हेल्दी तरीके से वजन कम करना चाहते हैं.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
EPFO ने 7 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, ब्याज दर को 8.25% पर रखा बरकरार
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर लगाएं बाल में, झड़ते बाल पर लग सकती है रोक
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
EPFO ने ELI स्कीम के लिए UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन बढ़ाई, जानें क्या है आखिरी तारीख और कैसे करें ये जरूरी काम
February 26, 2025 | by Deshvidesh News