Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने गुजरात के पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार 

February 26, 2025 | by Deshvidesh News

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने गुजरात के पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि गुजरात में ‘द हिंदू’ समाचार पत्र के संवाददाता महेश लांगा को हिरासत में लेकर अहमदाबाद में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया.अधिकारियों ने बताया कि अदालत ने महेश प्रभुदान लांगा को 28 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.

पूरा मामला जानिए

लांगा के खिलाफ धन शोधन का मामला अहमदाबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई दो प्राथमिकियों से उत्पन्न हुआ है, जिनमें धोखाधड़ी, आपराधिक गबन, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और कुछ लोगों को लाखों रुपये का गलत नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल हैं.

लांगा के वकील ने पहले उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया था.ईडी के अनुसार, रिपोर्टर को बड़ी रकम से जुड़े कई ‘धोखाधड़ी’ वित्तीय लेनदेन में संलिप्त पाया गया.इसमें आरोप लगाया गया कि उनके वित्तीय लेन-देन में विभिन्न व्यक्तियों से ‘जबरन वसूली’, निरंतर हेरफेर और ‘मीडिया प्रभाव का उपयोग’ शामिल था.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया कि लांगा जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट ‘घोटाले’ में शामिल थे, जिसकी जांच भी ईडी कर रही है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp