संघर्ष के दिनों में गोविंदा को सरोज खान ने फ्री में सिखाया था डांस, सुपरस्टार ने कोरियोग्राफर को दी ऐसी गुरु दक्षिणा आप भी कहेंगे चीची जैसा कोई नहीं
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक माना जाता है. उनके फेस एक्सप्रेशन और डांस मूव्स कमाल के होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं गोविंदा जब स्ट्रगल कर रहे थे तो बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने उन्हें बिना फीस लिए डांस सिखाया था. एक इंटरव्यू के दौरान सरोज खान ने बताया था कि गोविंदा जब मेरे पास आए तो उन्होंने कहा कि मैं विरार से बिना टिकट के डांस सीखने आता हूं. मेरे पास आपको फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं. तब सरोज खान ने कहा था कि मैंने तुमसे फीस मांगी है क्या? इसके बाद गोविंदा ने उनसे डांस सीखा और सुपरस्टार बनने के बाद उन्होंने कैसे उन्हें गुरु दक्षिणा दी आइए हम आपको बताते हैं.
गोविंदा की सरोज खान को गुरु दक्षिणा
एक इंटरव्यू के दौरान सरोज खान ने बताया था कि एक दिन एक 10 साल का बच्चा मेरे पास आया और मुझे एक लिफाफा दिया. मैं स्टूडियो के बाहर बैठी थी. उसने मुझसे पूछा क्या आप सरोज खान हैं और जब मैंने कहा हां तो उसने मुझे लिफाफा देते हुए कहा कि यह चीची भैया ने दिया है. लिफाफे पर गुरु दक्षिणा लिखा हुआ था जिसमें 24 हजार रुपये थे और कागज पर लिखा था अब मैं दे सकता हूं, गुरु दक्षिणा. गोविंदा ने उस समय सरोज खान को उनकी अकादमी खोलने के लिए मदद की थी.
सरोज खान के इलाज के लिए दिए चार लाख रुपए
देवदास फिल्म की शूटिंग के दौरान जब सरोज खान डोला रे डोला गाने को कोरियोग्राफ कर रही थी, तो उस समय वह बहुत बीमार पड़ गई थीं. डॉक्टरों ने यह तक कह दिया था कि उन्हें बचाया नहीं जा सकता तब गोविंदा ना सरोज खान की बड़ी बेटी को एक लिफाफा दिया और कहा कि सरोज जी से कहना उनका बेटा आया है. उस पार्सल में सरोज खान के इलाज के लिए चार लाख रुपए थे जिससे उनका इलाज किया गया. गुरु दक्षिणा के रूप में गोविंदा ने सरोज खान के अकादमी खोलने के लिए और उनके इलाज के लिए पैसे दिए थे. बता दें कि सरोज खान बॉलीवुड की एक बेहतरीन कोरियोग्राफर थीं, हालांकि जुलाई 2020 में उनका निधन हो गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कांगो में रहस्यमय बीमारी की जांच कर रहा WHO, मृतकों की संख्या 60 तक पहुंची
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
कौन हैं IPS ऑफिसर विजय कुमार, मोदी सरकार ने दिल्ली बुलाया, दी स्पेशल जिम्मेदारी
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
महिलाओं के लिए गुड न्यूज, सेना में महिला अधिकारी की संख्या बढ़ाने पर हो रहा विचार
January 14, 2025 | by Deshvidesh News