यूपी में अब समाजवादी भेदभाव नहीं… विधानसभा में सीएम योगी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब समाजवादी भेदभाव नहीं होती है. सीएम योगी ने कहा कि पैसा सरकार का लगता था लेकिन नाम समाजवादी होता था. पेंशन के लिए पैसे सरकार का लेकिन नाम होता था समाजवादी पेंशन. लेकिन अब संवदेनशील तरीके से बिना किसी भेदभाव के काम हो रहे हैं. अब हर किसी का उस पर अधिकार है और बिना भेदभाव के कार्य हो रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से मात्र 17 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बन पाए थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से मात्र 17 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बन पाए थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि जिन मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है उसमें शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. जहां नहीं हुए हैं वहां जिलाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वो अच्छे डॉक्टरों की नियुक्ति करें.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुंभ को लेकर विपक्ष की तरफ़ से उठाए गए सवालों का सदन में जवाब दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि महाकुंभ को लेकर जिसने जो देखना चाहा, उसे वैसा ही दिखाई दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि गिद्धों को लाशें ही दिखाई देंगी, सनातन की सुंदरता नहीं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नदी में खड़े होकर मस्ती से नहा रहा था शख्स, पानी में नीचे जैसे ही झुका, हाथ में आ गई ऐसी चीज़, देखकर कांप उठेगी रूह
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
देशभक्ति की कहानी वाली स्काई फोर्स नहीं 15 फरवरी को संसद में दिखाई जाएगी ये फिल्म, मन की बात में PM मोदी ने किया था जिक्र
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
कस्टडी पर सुनवाई के बीच SC ने अतुल सुभाष के 4 साल के बेटे को बुलाया, VC पर सुनी उसकी बातें
January 20, 2025 | by Deshvidesh News