शराब नीति पर CAG रिपोर्ट को दबाया गया… जब दिल्ली विधानसभा में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने AAP नेताओं को सुनाया
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश कर दी है. यह रिपोर्ट आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच लगातार जारी राजनीतिक खींचतान के बीच पेश की गई. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने सीएजी रिपोर्ट को पेश किया. वहीं दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट पेश होने के बाद कहा आप सरकार ने जानबूझकर सीएजी रिपोर्ट को सार्वजनिक डोमेन में आने से रोका और इसके कृत्य की हाईकोर्ट ने भी कड़ी आलोचना की.
‘सीएजी रिपोर्ट को दबाया गया’
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नए सदस्यों को इसका बैकग्राउंड जानना जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2017-18 से सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखी गई. गुप्ता ने कहा कि उन्होंने नेता विपक्ष रहते हुए राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री समेत सभी से इसे सदन में पेश करने का अनुरोध किया था. लेकिन इसे दबा दिया गया. पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया.
गुप्ता ने कहा कि सीएजी की जो रिपोर्ट सदन में रखी गई उसको लेकर भ्रांति फैलाई गई कि रिपोर्ट स्पीकर को दे दी गई है. लेकिन हाई कोर्ट ने जो टिप्पणियां की हैं, उससे साफ हो जाएगा कि सीएजी की रिपोर्ट को किस तरह से दबाया गया. कोर्ट ने कहा था कि इन रिपोर्टों को सीएजी द्वारा संबंधित सरकारों को भेजे जाने के बाद इन्हें विधायिका से बहुत लंबे समय से रोके रखना संवैधानिक जनादेश के विरुद्ध होगा.
अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति पर सीएजी रिपोर्ट पेश किया जाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कथित तौर पर आप के कार्यकाल का ‘सबसे बड़ा घोटाला’ था.
आप विधायकों को किया सस्पेंड
इससे पहले, जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो आप विधायकों ने सदन में नारेबाजी की. उन्होंने विधानसभा में एलजी के अभिभाषण को बाधित करने की भी कोशिश की. आप विधायक लगातार शोर मचाते रहे. जिसके चलते स्पीकर ने आप विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिहार में आज मंत्रिमंडल विस्तारः कौन हैं वे चेहरे जो ‘टीम नीतीश’ में होंगे शामिल और क्यों, जानिए सबकुछ
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्कीपुर में किसके सिर सजेगा ताज, क्या खिलेगा कमल? शुरू हुई वोटों की गिनती
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
सनी की रेजेक्ट की हुई फिल्म से गोविंदा की चमक गई थी किस्मत, 90 की इस फिल्म में सलमान- जूही की बनी थी जोड़ी, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी रिकॉर्डतोड़ कमाई
February 14, 2025 | by Deshvidesh News