Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

‘सम्मान निधि’ के लिए किसानों ने PM मोदी का जताया आभार, बोले- हमें हो रहा है फायदा 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

‘सम्मान निधि’ के लिए किसानों ने PM मोदी का जताया आभार, बोले- हमें हो रहा है फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ की 19वीं किस्त जारी की. इस योजना के तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई. इस पर पंजाब, जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों ने खुशी जताई है. उन्होंने इस सम्मान निधि के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज अपने किसान भाई-बहनों के लिए पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिला. मुझे बहुत संतोष है कि यह योजना देशभर के हमारे छोटे किसानों के बहुत काम आ रही है.”

पंजाब के किसान सुखबीर सिंह ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ किसानों के लिए बेहद जरूरी है. आज पीएम मोदी ने योजना की 19वीं किस्त जारी की है. इन पैसों से हम लोग खाद और बीज की खरीदारी कर लेते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

विक्रमजीत सिंह ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ से फायदा तो हो रहा है. मैं पीएम मोदी से गुजारिश करता हूं कि वह राशि को बढ़ाकर 5 हजार कर दें, जिससे हम किसानों को और ज्यादा राहत मिले.

वहीं मध्यप्रदेश के किसान कृष्ण पटेल ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत मुझे साल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि मिलती है. इन पैसों से मुझे काफी राहत मिल रही है. देवराज पटेल ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है, इससे उन्हें खाद, बीज और अन्य छोटे-छोटे खर्चों का प्रबंधन करने में मदद मिलती है.

Latest and Breaking News on NDTV

जम्मू कश्मीर की रहने वाली शकीला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में 19वीं किस्त जमा कर दी है. हम सभी इस बात से बहुत खुश हैं. इस पहल से किसानों को भी बहुत लाभ हो रहा है. हम लोग पहले घर में रहते थे. लेकिन, पीएम मोदी ने इस योजना के तहत हमें बाहर आने के लिए प्रोत्साहित किया है.

मोहम्मद इरफान ने कहा कि पहले की सरकारों में कुछ नहीं मिलता था. अब पीएम मोदी की योजना से साल में तीन बार राशि मिल रही है. इससे हम खाद और बीज खरीदते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी की अन्य योजनाओं के बारे में पता चल रहा है और हम लाभान्वित हो रहे हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp