Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

परीक्षा देकर हॉल से निकले थे बाहर, सामने मिल गया DJ; फिर छात्रों ने जमकर किया भोजपुरी गानों पर डांस 

February 24, 2025 | by Deshvidesh News

परीक्षा देकर हॉल से निकले थे बाहर, सामने मिल गया DJ; फिर छात्रों ने जमकर किया भोजपुरी गानों पर डांस

आरा से मैट्रिक परीक्षार्थियों का एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि किसी शादी में डीजे बजते हुए गाड़ी जा रही है, जिसमें सैकड़ो छात्र हाथों में एडमिट कार्ड लिए भोजपुरी गाने पर खूब डांस कर रहे हैं.

पूरा मामला जानिए

वायरल वीडियो मॉडल स्कूल आरण्य देवी मंदिर के समीप का है.  बिहार बोर्ड  की मैट्रिक परीक्षा का एक तरह से अंतिम दिन था. इसके बाद सिर्फ एक्छीक विषय की ही परीक्षा बाकी रह जाएगी. मूल विषयों की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र खुशी से बाहर निकल रहे थे, तभी उन्हें डीजे बजते मिल गया. फिर क्या था, सभी छात्र बीच सड़क पर ही कूद-कूदकर खूब डांस करने लगे.उनके हाथों में एडमिट कार्ड इस बात की गवाही देने के लिए काफिहै की ये छात्र मैट्रिक के ही है.

बताया जा रहा है कि आरा शहर के मीरगंज के समीप मॉडल स्कूल में मैट्रिक परीक्षार्थियों का सेंटर था. वहां सैकड़ों छात्र परीक्षा दे रहे थे. आज छात्रों की अंतिम परीक्षा थी. और परीक्षा के आखिरी दिन छात्रों में बहुत उत्साह रहता है. छात्रों के ऊपर से परीक्षा का टेंसन खत्म होने वाला रहता है.

आज भी परिस्थिति ऐसी ही थी कि छात्र अंतिम परीक्षा की खुशी में पहले से थे और जैसे ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकले, वैसे ही बारात में जाने वाला डीजे मिल गया, साथ मे तेज आवाज में भोजपुरी गाना बजा.फिर क्या था,सैकड़ों छात्र बिन बुलाए बराती बन गए और एक साथ एडमिट कार्ड लेकर बीच सड़क पर ही झूम-झूमकर नाचने लगे.

छात्रों के डांस को देखकर बरात में शामिल महिलाएं भी हैरान थी.साथ मे सड़क पर राहगीर भी डांस देखने के लिए रुक गए.सड़क पर मौजूद लोग छात्रों के इस डांस को अपने-अपने मोबाइल में कैद करने लगे.इस दौरान छात्रों ने खूब डांस किया इस दौरान मोबाइल में बनाये गए विडिओ को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp