Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार में क्यों गरमाई सियासत, तेजस्वी ने उठाए सवाल 

February 24, 2025 | by Deshvidesh News

पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार में क्यों गरमाई सियासत, तेजस्वी ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. वो भागलपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि अपने भागलुपर दौरे क दौरान पीएम मोदी देश भर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बिहार में राजनीति भी गरमा गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कुछ महीने बाद चुनाव होने हैं. यही वजह है कि पीएम अब बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. 

 तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी फिर जुमलेबाजी करेंगे. बजट में मोदी जी ने बिहारियों को छलने का काम किया है. इनको बिहार या बिहारियों से कोई मतलब नहीं है. अब बिहार में चुनाव आने वाले हैं तो पीएम यहां आएंगे, लिट्टी खाएंगे. जगह-जगह जाएंगे बोलेंगे बिहार को नंबर वन बना देंगे. 20 साल से आप राज्य में हैं अब तक बिहार सबसे फिसड्डी राज्यों में है. जब चुनाव आता है तो ही बिहार की याद आती है. 

तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भागलपुर आना अपने आप में एक बहुत बड़ा संदेश है देश के लिए और राज्य के लिए. डबल इंजन की सरकार बढ़ता हुआ बिहार, इसी का आज आगाज होगा. वहीं, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के बिहार दौरे से ये किसानों की जीवन दशा के बदलाव की दिशा में अहम साबित होगा. 

आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी करेंगे. पीएम मोदी किसानों से जुड़े दो अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी रेलवे के कुछ प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे. इस पूरे दौरे पर अब राजनीति इसलिए हो रही है क्योंकि बिहार में इस वर्ष चुनाव है. विपक्ष का कहना है कि पीएम बिहार इसलिए आ रहे हैं क्योंकि राज्य में कुछ महीनों बाद चुनाव होने हैं. पीएम आने वाले महीनों में भी बिहार में लगातार दौरे करेंगे. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp