UP: महाकुंभ की वजह से प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा की बदली गई तारीख, इस पेपर का अब मार्च होगा एग्जाम
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने महाकुंभ के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी को होनेवाले 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर को रीशेड्यूल कर दिया है. अब यह परीक्षा 9 मार्च को होगी. बता दें परीक्षा में किया गया ये बदलाव सिर्फ प्रयागराज जनपद में लागू किया गया है. प्रदेश के अन्य जनपदों पर पेपर को रीशेड्यूल नहीं किया गया हो. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. लेकिन प्रयागराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा को 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा.
24 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
- इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 27,32,216 छात्र शामिल होंगे.
- इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,05,017 छात्र शामिल होंगे.
- प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
- 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है.
- परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी.
इस बार होगी ऑनलाइन निगरानी
इस बार 24 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी. उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस वर्ष नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं.
इस वर्ष प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 576 राजकीय, 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं. परीक्षा में अनुचित साधनों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया गया है.
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है. इससे परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्रों में केंद्रवार कोडिंग की गई है और उत्तर पुस्तिकाओं में विशेष सुरक्षात्मक उपाय जोड़े गए हैं.
परीक्षा संचालन के लिए 8,140 केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1,283 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 439 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं/ इसके अलावा, 428 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 लागू किया गया है. इस अधिनियम के तहत परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया
परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 रहेगा. इसके अलावा, ईमेल, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर 9250758324 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मध्य प्रदेश : रीवा में कुंभ यात्रियों का वाहन ट्राले से टकराया, एक की मौत, 7 घायल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
स्टीव जॉब्स की अरबपति पत्नी महाकुंभ में क्या करेंगी? निरंजनी अखाड़े ने क्या बताया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार : JDU विधायक के कार्यक्रम में हंगामा, पहले धक्का-मुक्की फिर जमकर चली कुर्सियां
February 10, 2025 | by Deshvidesh News