मुझे पता है कि यह निर्णायक क्षण है… जब 21 फरवरी को लाहौर पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें आज का इतिहास
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

भारत-पाकिस्तान रिश्तों के इतिहास में 21 फरवरी का अहम स्थान है. 1999 में इसी तारीख को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए जिसे ‘लाहौर घोषणा’ कहते हैं.लाहौर में जबरदस्त स्वागत के बीच वाजपेयी ने कहा था, ‘‘मैं अपने साथी भारतीयों की सद्भावना और आशा लेकर आया हूं जो पाकिस्तान के साथ स्थायी शांति और सौहार्द चाहते हैं… मुझे पता है कि यह दक्षिण एशिया के इतिहास में एक निर्णायक क्षण है और मुझे उम्मीद है कि हम चुनौती का सामना करने में सक्षम होंगे.” दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत के बाद लाहौर समझौते पर दस्तखत हुए.
बात 21 फरवरी से जुड़े एक और ऐतिहासिक क्षण की करें तो हमारे देश में धर्म और आस्थाओं का एक खास स्थान है. कुंभ का आयोजन भी आस्था का ऐसा ही विशालतम रूप है. हर 12 वर्ष बाद आने वाला महाकुंभ विश्व के सबसे बड़े मानव समागम के रूप में इतिहास की किताबों में दर्ज है. भारत के कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने दुनिया की सबसे बड़ी शांतिपूर्ण मानव सभा के रूप में मान्यता दी है. 2001 में इस सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन किया गया था और 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इस कुंभ का समापन हुआ.
भारत-पाकिस्तान रिश्तों के इतिहास में 21 फरवरी का अहम स्थान है. 1999 में इसी तारीख को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए जिसे लाहौर घोषणा कहते हैं. लाहौर में जबरदस्त स्वागत के बीच वाजपेयी ने कहा था, ‘मैं अपने साथी भारतीयों की सद्भावना और आशा लेकर आया हूं जो पाकिस्तान के साथ स्थायी शांति और सौहार्द चाहते हैं… मुझे पता है कि यह दक्षिण एशिया के इतिहास में एक निर्णायक क्षण है और मुझे उम्मीद है कि हम चुनौती का सामना करने में सक्षम होंगे.’ दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत के बाद लाहौर समझौते पर दस्तखत हुए.
देश-दुनिया के इतिहास में 21 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
- 1948 : स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा राष्ट्रपति को पेश किया गया.
- 1965 : विवादित राष्ट्रवादी अश्वेत नेता मालकॉम एक्स की अमेरिका में हत्या कर दी गई। न्यूयार्क में उन्हें उनके 400 समर्थकों के सामने गोली मार दी गई। हत्या के पीछे नेशन ऑफ इस्लाम नाम के एक संगठन का हाथ होने का संदेह.
- 1972 : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड पी निक्सन ने चीन की यात्रा कर दोनो देशों के बीच पिछले 21 साल के दुराव को समाप्त किया.
- 1996 : हब्बल अंतरिक्ष द्वारा भेजे गये चित्रों की सहायता से ‘ब्लैक होल’ के अस्तित्व का पता चला.
- 1999 : यूनेस्को ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया.
- 1999 : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच लाहौर घोषणा पर समझौता.
- 2001 : सहस्त्राब्दी के पहले महाकुंभ का समापन.
- 2004 : देश की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने डब्ल्यू टी ए खिताब जीतकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.
- 2008 : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी ने मुस्लिम लीग (एन) के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हाथ मिलाया.
- 2013 : हैदराबाद में एक के बाद एक बम धमाकों में 17 लोगों की मौत, सौ से ज्यादा लोग घायल.
- 2023 : तुर्किये, सीरिया में 6.4 तीव्रता के भूकंप से आठ लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल.
- 2024 : भारत के जाने-माने कानूनविद और उच्चतम न्यायालय के अनुभवी वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस. नरीमन का निधन.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अपनी विरासत आगे बढ़ाने के लिए पोता चाहते हैं चिरंजीवी, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
Patna Encounter: 5 थानों की पुलिस, STF कमांडो का घेरा… पटना में ढाई घंटे धायं-धायं की पूरी इनसाइड स्टोरी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
Vijaya Ekadashi 2025: 24 फरवरी को है विजया एकादशी, श्रीहरि का इस तरह करें पूजन, यह है पारण का समय
February 22, 2025 | by Deshvidesh News