राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस के 6 विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

राजस्थान विधानसभा में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मंत्री अविनाश गहलोत के इंदिरा गांधी पर दादी की टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के बाद विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस के छह विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
निलंबित होने वाले विधायकों में गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार शामिल हैं. इस निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर ही धरना दे दिया है. उनका कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है और मनमाने ढंग से कार्रवाई कर रही है.
विधानसभा में बढ़ते हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने NDTV से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने जो किया, वह सदन में नेता प्रतिपक्ष को कमजोर करने की कोशिश थी. कांग्रेस ने जो किया है, वह माफी के लायक नहीं है. जिस तरह से सदन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, उससे उनकी मंशा साफ हो गई थी.
पटेल ने निलंबन को सही ठहराते हुए कहा कि स्पीकर ने कड़ा फैसला लिया है, जो सदन में मर्यादा बनाए रखने के लिए जरूरी था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस अपने किए पर माफी मांगे, तो मैं उनसे बातचीत के लिए तैयार हूं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने उठाए कदम : गजेंद्र सिंह शेखावत
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
इन विटामिन की कमी से चेहरे पर निकल आते हैं मुंहासे और पिंपल्स
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर भी स्टूडेंट, अगली क्लास में होंगे प्रमोट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News