मैं नहीं चाहता कि कोई शादी करे- आखिरी डाकू महाराज के कंपोजर ने क्यों कह दी ये बात, लड़कियों को लेकर दिया बड़ा बयान
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

बेबी जॉन, डाकू महाराज जैसी कई साउथ फिल्मों के म्यूजिक को कंपोज कर चुके सिंगर और कंपोजर थमन एस हाल ही में एक पॉडकास्ट पर दिखाई दिए. यहां उन्होंने शादी पर अपनी राय शेयर की. 41 वर्षीय कंपोजर ने महिलाओं की फ्रीडम की बात करते हुए कहा कि पुरुषों को शादी नहीं करनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि आज हमने लड़कियों के समाज को खो दिया है और इन चीजों को बदलने में इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ रहा है.
कंपोजर थमन एस का बयान
बेबी जॉन, डाकू महाराज के कंपोजर थमन एस से एक पॉडकास्ट के दौरान जब पूछा गया कि शादी करने का सही समय क्या है? तो उन्होंने कहा फिलहाल मैं नहीं चाहता कि कोई शादी करें. यह बहुत डिफिकल्ट हो गया, क्योंकि लड़कियां भी लाइफ में इंडिपेंडेंट होना चाहती है. वह किसी के दबाव में नहीं रहना चाहती, इसलिए मुझे लगता है कि हमने एक तरह का लड़की समाज खो दिया है.
इतना ही नहीं म्यूजिक कंपोजर थमन ने इंडियन ट्रेडिशन की हत्या करने के लिए इंस्टाग्राम को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद सब कुछ बदल गया. मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम परंपराओं का हत्यारा है. शायद मुझे नहीं पता कि मैं सही शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूं या नहीं, क्योंकि हम वह केवल खूबसूरत चीजों को शेयर करते हैं, लेकिन इसके पीछे जो संघर्ष है उसे नहीं करते हैं.
थमन ने कहा- हर जगह हो रहे तलाक
थमन एस ने अपने पॉडकास्ट के दौरान यह भी कहा मैं दाएं-बाएं हर जगह लोगों को तलाक लेते देखता हूं. यह आजकल आम हो गया है, कोई भी एडजस्टमेंट नहीं करना चाहता हैं. बता दें कि म्यूजिक कंपोजर थमन ने साउथ सिंगर श्रीवर्धिनी से 30 साल पहले शादी की थी. उनका एक बेटा भी हैं, जिसका नाम अचुत्य हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो थमन फिलहाल सनी देओल की जाट, प्रभास की द राजा साहब, ओजी और अखंड 2 सहित कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शपथ में ट्रंप के चार जिगरी यार, चारों का है एक ही कनेक्शन
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, नियमावली को कैबिनेट ने दी मंजूरी
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
पढ़ने की उम्र में कोयला ढोने की मजबूरी, धनबाद के खदानों में काम कर रहे बच्चों का जीवन संवारने की मुहिम
March 2, 2025 | by Deshvidesh News