पुरानी से पुरानी खांसी हो सकती है ठीक, अगर लौंग के साथ चबा ली ये चीज, जान लें खांसी का रामबाण इलाज
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Cold Cough Home Remedy: बदलते मौसम और प्रदूषण के चलते खांसी आम समस्या बन चुकी है. एक बार खांसी (cough) शुरू हो जाए तो रुकने का नाम नहीं लेती. कई लोग खांसी से हमेशा परेशान रहते हैं और कई बार सालों पुरानी खांसी जान की आफत बन जाती है. अगर आपकी भी खांसी सालों पुरानी (Purani Khansi) है और आपको लगातार परेशान कर रही है तो अब दवा (Medicine) के साथ साथ आपको कुछ खास नुस्खा अपनाने की जरूरत है. सालों पुरानी खांसी से छुटकारा (Khansi se chutkara) पाने के लिए आयुर्वेद में एक कमाल का नुस्खा बताया गया है जिसके उपयोग से आप खांसी ( Guava leaves and laung for cough) से निजात पा सकते हैं. चलिए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में.
खांसी का इलाज घरेलू | Cold Cough Home Remedy
पुरानी से पुरानी खांसी से मिलेगी राहत, अपनाएं अमरूद के पत्ते और लौंग का नुस्खा
आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों को सेहत के लिए काफी अच्छा बताया गया है. अमरूद के पत्ते विटामिन ए, विटामिन सी के साथ साथ कैल्शियम, पोटैशियम और फास्फोरस से भरपूर होते हैं. इन पत्तों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो खांसी के लिए काफी कारगर साबित होते हैं. इसके साथ लौंग की बात करें तो लौंग एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होती है और खांसी में काफी आराम करती है. इन दोनों को मिलाकर बनाया गया नुस्खा पुरानी से पुरानी खांसी को बिलकुल ठीक कर सकता है.
Also Read: हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान, तो रोजाना करें ये 3 आसान से योगासन, बीपी कंट्रोल करने में होगी मदद
कैसे बनाएं लौंग और अमरूद के पत्तों का काढ़ा
अगर आपको पुरानी खांसी का जड़ से सफाया करना है तो आप अमरूद के पत्तों और लौंग का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. अमरूद के पत्तों को साफ पानी में धोकर लौंग के साथ उबाल लीजिए. इसे कुछ देर तक उबाल कर काढ़े के रूप में तैयार कीजिए और आखिर में एक चम्मच शहद या गुड़ डालिए. अब इस काढ़े को हल्का गर्म होने पर पी लीजिए. इससे आपकी पुरानी खांसी भी ठीक हो जाएगी.
पाउडर भी हो सकता है यूज
अमरूद के पत्तों और लौंग को काढ़े की तरह नहीं पीना है तो आप इसका चूर्ण बनाकर भी इसकी फंकी ले सकते है.अमरूद के पत्तों को धूप में अच्छी तरह सुखा लीजिए. जब ये पूरी तरह कड़कड़ाने लगें तो इनको मिक्सी में लौंग के साथ पीस लीजिए. जब ये पाउडर बन जाए गुड़ या शहद वाले हल्के गर्म पानी के साथ इसकी फंकी ले लीजिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इन 8 लोगों के लिए रामबाण है अखरोट का सेवन, फायदे जान आज से डाइट में कर लेंगे शामिल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
10 साल में दिल्ली सरकार ने नहीं बनाया कोई अस्पताल… केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केजरीवाल पर उठाए कई सवाल
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
मकर संक्रांति पर खिचड़ी का स्वाद : मुगल बादशाहों की पसंद तो अंग्रेज भी ले गए थे साथ
January 13, 2025 | by Deshvidesh News