26 साल बड़े हीरो की बनेगी हीरोइन, कभी बच्ची बनकर इस एक्टर के साथ किया था काम अब उसी के साथ पर्दे पर करेगी रोमांस…
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड फिल्मों में हीरो और हीरोइन के बीच उम्र का फासला चौंकाने वाला नहीं होता. कई बड़े सुपरस्टार्स अपने से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आते हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी ही एक एक्ट्रेस हाल के दिनों में चर्चा में है, जिसने कभी हीरो के साथ बाल कलाकार के रूप में काम किया था. अब वह 15 साल बाद उनकी हीरोइन बन कर रोमांस करती नजर आएगी. यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडियन स्टार कृति शेट्टी हैं. तेलुगु फिल्म की इस हीरोइन ने सुपर 30, एआरएम, श्याम सिंह रॉय, द वॉरियर, उप्पेना और बंगाराजू जैसी फिल्मों में काम किया है.
कृति शेट्टी जल्द ही सूर्या के भाई कार्थी यानी कार्तिक शिवकुमार के साथ नजर आएंगी. उनकी आने वाली फिल्म के बारे में भी जानकारी सामने आई है. कार्थी की उम्र 47 साल है, जबकि कृति की उम्र 21 साल है, यानी दोनों के बीच 26 साल का अंतर है. यह जोड़ी जल्द ही फिल्म वा वाथियार में नजर आएगी. यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है और इस साल रिलीज होने की उम्मीद है. नालन कुमारसामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सत्यराज, राजकिरण, आनंदराज, शिल्पा मंजूनाथ, करुणाकरण, जी.एम. सुंदर, रमेश थिलक और पी.एल. थेनाप्पन भी अहम रोल में हैं.
कृति शेट्टी ने वा वाथियार से पहले भी कार्थी के साथ काम किया है, लेकिन तब वह एक बाल कलाकार थीं. 2010 में वह कार्थी की फिल्म नान महान अल्ला में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दिखाई दीं. अब 15 साल बाद वह उनकी हीरोइन बनेंगी. फिल्म में उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस देखा जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इन 5 समस्याओं के लिए काल है भीगी किशमिश, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
Pariksha Pe Charcha: भूमि पेडनेकर ने बच्चों संग की फन एक्टिविटी, बोलीं- ‘वॉरियर बनें वरियर नहीं’
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान खान बिग बॉस में ड्रामा करते हैं ? अशनीर ग्रोवर ने भाईजान पर किया ये कमेंट
February 2, 2025 | by Deshvidesh News