पूर्व मिस इंडिया और 10 सालों तक खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल थी ये एक्ट्रेस, राजकपूर की थीं फेवरेट, तंगहाली में गुजरा आखिरी समय
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

हिंदी सिनेमा की अदाकारा लीला नायडू 10 सालों तक दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल रही थीं. लीला नायडू महज 14 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज अपने सिर सजा चुकी थीं. कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर इस अदाकारा को बार-बार अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने बार-बार उनके ऑफर ठुकरा दिए. वहीं, ऋषिकेश मुखर्जी की बदौलत हिंदी सिनेमा को लीला नायडू नसीब हुईं. कमाल की बात तो यह है कि लीला की पहली ही फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला, लेकिन बदकिस्मती से लीला का अंत इतना खूबसूरत नहीं था, जितनी वह खुद थीं.
14 की मिस इंडिया, 17 की उम्र में शादी
लीला के पिता एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट थे और मां एक फ्रेंच पत्रकार थीं. लीला का जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई स्विट्जरलैंड में हुई थी. लीला को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था और उन्होंने फ्रेंच एक्टर जीन रेनोर से एक्टिंग के गुण सीखे थे. वहीं, जब लीला बड़ी हुई तो फैमिली संग भारत आ गईं. इसके बाद 14 की उम्र में एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. वहीं, महज 17 साल की उम्र में लीला नायडु की शादी ऑबेरॉय होटल चेन के मालिक मोहन के बेटे तिलक राज से की गई. तिलक राज उम्र में लीला से 16 साल बड़े थे. शादी के अगले साल ही लीला ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया. यह शादी 2 साल में ही टूट गई और बच्चों की कस्टडी तिलक को मिल गई.
तलाक के बाद एक्ट्रेस का हाल
वहीं, पति से अलग होने के बाद लीला ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म अनुराधा से डेब्यू किया. फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला. लीला ने 9 साल तक फिल्मों में काम किया. लीला की ज्यादा फिल्में नहीं चली तो उन्होंने राइटर डोम मोरियम से शादी रचा ली और दुनियाभर के अलग-अलग देशों में घूमने लगीं. दूसरी शादी भी जल्द टूट गई और एक्ट्रेस को इससे बड़ा सदमा लगा. वह कोलाबा में एक पुराने से घर में अकेली रहने लगीं. वहीं, जब पैसे खत्म हुए तो एक्ट्रेस ने घर को किराए पर देना शुरू किया. लीला की लाइफ पहले जैसी नहीं रही और वह शराब की आदी हो गई थीं. लीला ने घर से निकलना छोड़ दिया और 28 जुलाई 2009 में फेफड़ों के फेल होने के चलते एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे थे यात्री, सामने आया हादसे से पहले का वीडियो
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
बेटे को सुलाने के लिए कोरियन पापा ने गाया…चंदा है तू मेरा सूरज है तू, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
कब है महाशिवरात्रि, जानिए भगवान शिव की आराधना का दिन, शुभ मुहूर्त और ये बन रहे हैं खास योग
January 30, 2025 | by Deshvidesh News