जब तुषार कपूर ने प्रीति जिंटा को कह दिया था प्लास्टिक ब्यूटी, गुस्से से लाल हो गई थीं डिंपल गर्ल, एक्टर को किया कॉल और…
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है. बतौर एक्टर फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने फिल्मों में साइड रोल कर नाम कमाया. तुषार ने रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल ज्यादा जीता है. तुषार बहुत कम विवादों में रहने वाले एक्टर हैं, लेकिन एक दफा करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण (2011) में तुषार ने एक विवादित बयान से अपने सिर मुसीबत मोल ली थी. तुषार ने शो के रैपिड फायर राउंड में कॉस्मेटिक सर्जरी के सवाल पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम ले लिया था. इस बयान के बाद प्रीति उनसे बहुत नाराज हो गई थीं और एक्टर को फोन कर जवाब मांगा था.
प्रीति जिंटा के लिए कही ऐसी बात
करण के शो में तुषार ने प्रीति का नाम लेते हुए कहा था, ‘आउच, मुझे माफ कर दो, यह सिर्फ हैम्पर जीतने के लिए ऐसा कहा था’. तुषार का यह कमेंट प्रीति जिंटा को चुभ गया. वहीं, प्रीति ने इसके लिए तुषार को फोन किया और अपनी नाराजगी जाहिर की. तुषार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रीति ने उनके कमेंट से नाराज होकर उन्हें कॉल किया. तुषार ने बताया, प्रीति ने मुझे कॉल किया, वो बहुत दुखी थीं, लेकिन मैंने अपना कहा क्लियर कर दिया था, हर किसी को पता है कि करण के शो का रैपिड फायर राउंड एक फनी राउंड है, क्योंकि यहां आपको सोचने का समय नहीं दिया जाता है, मैंने शो से पहले एक मैग्जीन देखी थी, जिस पर प्रीति जिंटा थीं और वह बेहद सुंदर दिख रही थीं, जब करण ने पूछा तो मेरी जुबां पर प्रीति का ही नाम आ गया’.
खुद को दोषी मानने लगे थे तुषार कपूर
तुषार ने प्रीति की तारीफ करते हुए आगे कहा, ‘मैं फिल्म सोल्जर के टाइम से प्रीति का फैन हूं, मैं उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं करना चाहता था, मैं अपने बयान पर खुद को दोषी फील करता हूं, लेकिन मैं खुश हूं कि प्रीति से बात कर सब कुछ क्लियर हो गया और चीजें ज्यादा बिगड़ी नहीं, मैं यह भी नहीं जानता कि बोटॉक्स असल में होता क्या है, मैं भला किसी के बारे में क्यों बुरा कहूंगा’. बता दें, तुषार को पिछली बार सीरीज दस जून की रात चैप्टर 1 (2024) में देखा गया था. अब वह कॉमेडी फिल्म वेलकम 3 में नजर आने वाले हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Akshara Singh New Song: मोटरसाइकिल पर होली मनाने आई अक्षरा सिंह, जोगीरा सा रा रा सुना तो भूल जाएंगे शोले का ‘होली के दिन’ गाना
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
“तमिल के लोग अपनी भाषा के लिए मरे हैं, इसके साथ मत खेलो”: कमल हासन
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
अचानक बेहोश होकर गिरी और चली गई जान, स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत
February 20, 2025 | by Deshvidesh News